उत्तराखंड-कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूडी ने जनता मिलन कार्यक्रमों में सुनी क्षेत्रवासियों की समस्याएं अधिकारियों के दिए जरूरी निर्देश

0
426

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान वार्ड नंबर 28,21 एवं 3 के अन्तर्गत निंबूचौड़,पदमपुर व सने में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रमों के दौरान क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कुछ समस्याओं का निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया। वहीं शेष अन्य समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

विधानसभा अध्यक्ष ने वार्ड नंबर 28,21 एवं वार्ड नंबर 3 में पहुंच कर क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र की सड़क,बिजली,पानी आदि समस्याओं का संज्ञान लिया।  इस बीच विधानसभा अध्यक्ष ने निंबूचौड़ में पतंजलि महिला योग समिति के सदस्यों से भी बातचीत की एवं उनकी समस्याओं को भी जाना।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जनसेवा और विकास मेरे राजनीतिक जीवन का मूलमंत्र है। इसी के सहारे अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी। कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र को विकास के पथ पर सबसे अग्रणी रखना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विकास के लिए शिक्षा,सड़क,स्वास्थ्य, बिजली,पानी की व्यवस्था जरूरी है। जिसके लिए वो हर संभव प्रयास कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य आम लोगों की सेवा करना तथा सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं एवं जनकल्याकारी गतिधियों का लाभ हर वर्ग के हर आम आदमी तक पहुंचाना है।

इस अवसर पर प्रमोद कोटनाला,हयात सिंह,आराधना देवरानी,मंजू जखमोला,पार्षद कुलदीप रावत,पार्षद मीनूबाला खंतवाल,गायत्री भट्ट, शोभा रावत,विकास देवरानी,आशा रावत,लक्ष्मी रावत,अमित भारद्वाज, मनोज कुंडलिया,अमित नेगी,अनिरुद्ध ध्यानी,पार्षद धीरज सिंह,मदन सिंह चौहान,हेमा जखमोला,इंदु देवी,गोपाल दत्त जखमोला,जयपाल सिंह नेगी,संजय पंथवाल,केशर सिंह,महानंद ध्यानी,जसवंत रावत,प्रेमलता सेमवाल,सतीश गौड़,गुलाब नेगी,योगंबर रावत,अनिल बहुगुणा,कुलदीप अग्रवाल,विपुल उनियाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।