Uttarakhand:-अपर मुख्य सचिव ने किया 15 दिवसीय आयुष्कामीय आयुष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ-शिविर में प्रदान किया जाएगा,आयुष संबंधी चिकित्सा परामर्श

0
296

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने शु्क्रवार सचिवालय में 15 दिवसीय आयुष्कामीय आयुष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। उद्घाटन के मौके पर आयुष विभाग के सचिव डा.पंकज कुमार पांडेय,अपर सचिव डा.विजय कुमार जोगदंडे,कुलपति डॉ.अरुण कुमार त्रिपाठी,राज्य औषधि अनुज्ञापन अधिकारी डा.मिथिलेश कुमार सहित आयुष विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


आगामी 15 दिनों में शिविर में प्रदेश भर के आयुष विशेषज्ञों द्वारा आयुष संबंधी चिकित्सा परामर्श प्रदान किया जाएगा। शिविर में ही मर्म चिकित्सा,लीच थेरेपी,अग्निकर्म,पंचकर्म, आयुर्वेदिक न्यूरोथैरेपी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। नियमित योग सत्र का आयोजन एवं योग ब्रेक प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य उन्नयन हेतु विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त निजी क्षेत्र में कार्य कर रहे चिकित्सकों द्वारा भी कैंसर,डायबिटीज रिवर्सल,हृदय रोग,गुदा रोग,क्षार सूत्र संबंधी परामर्श व निशुल्क जांच की सुविधा प्रदान की जाएगी।
शुक्रावर को शिविर में प्रतिष्ठित योग गुरु चंद्र मोहन भंडारी द्वारा होलिस्टिक हेल्थ पर व्याख्यान दिया गया। शिविर के प्रथम दिवस सचिवालय के कुल 406 कार्मिकों द्वारा स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया गया।