देहरादूनः-विकासनगर में भारी बारिश के चलते कई घरों में घुसा पानी,एक व्यक्ति की मौत,एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों को किया रेस्क्यू

0
1164

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राज्य में कई मार्ग बारिश के चलते अवरुध हो गए है। कई क्षेत्रों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने देहरादून सहित राज्य के अधिकांश इलाको में लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके देखते हुए,सरकार ने आम लोगों से बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलने को कहा है।

इसी बीच देहरादून के विकासनगर में बारिश के चलते कई घरों में घुसा गया है। जिसकी सूचना लोगों ने एसडीआरएफ को दी। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और विकासनगर के भूड़,तोली,हत्यारी गांव और आस-पास के क्षेत्रों से परिवारों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया है। इस बीच विकासनगर में उफनते गदेरे में पानी बढ़ने से एक व्यक्ति की मलवे में दबने से मौत हो गई है। जिसे एसडीआरएफ टीम ने निकाल लिया है।

एसडीआरएफ के जवानों द्वारा अत्यधिक साहस का परिचय देते हुए, विषम परिस्थितियों के वाबजूद उफनते गदेरे में वैकल्पिक साधनों की सहायता से करीब 20 से 30 ग्रामीणों को सुरक्षित गदेरा पार करा कर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा दिया गया है।


इस बीच लगातार हो रही बारिश के चलते हरिद्वार में भी जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में बरसाती नदिया उफान पर। रवासन,लूनी नदी व हरिद्वार-चीला-ऋषिकेश राजमार्ग पर घासीराम स्रोत भी उफान पर। भारी बारिश के बाद गंगा का जलस्तर 292.75 मी,293 मीटर चेतावनी स्तर पर पहुंच चुका है।