
उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 25 जुलाई तक सभी जिलों में भारी बारिश हो सकती है। जिसके चलते लोगों को सर्तक रहने के निर्देश दिए गए है। भारी बारिश के चलते कई जग भूस्खलन के कारण संवेदनशील क्षेत्रों में मार्ग बंद होने की आशंका है।

इस बीच टिहरी गढ़वाल में भारी बारिश के चलते सीतापुर के पास बना अस्थाई पुल अचानक बह गया। जिसके बाद इस क्षेत्र में लगभग 100 लोग फंस गए है। जिन्हें एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर सकुशल निकाल लिया है।
बताया जा रहा हैं कि भारी बारिश के चलते मालदेवता रोड़ पर सीतापुर के पास जंगल के गदेरे का जलस्तर अचानक बढ़ाने से वहां गए लोग फंस गए। जिसके बारे में एसडीआरएफ को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम में फंस लोगों को सकुशल निकाला।
रविवार को लगातार हुई बारिश के चलते राज्य में कई जगह भारी नुकसान की खबरें आ रही है। कर्णप्रयाग में कमेड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग का तीस मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। राजमार्ग क्षतिग्रस्त होने से बद्रीनाथ यात्रा मार्ग बाधित हो गया है। गौचर के भट्ट नगर में पुश्ता गिरने से कई वाहनों को नुकसान की खबरें आ रही है। चमोली में कल देर रात से हो थी भारी बारिस के कारण पोखरी रुद्रप्रयाग मोटरमार्ग राजेन्द्र नगर,गुनियालाखाल और कनकचौंरी में बंद हो गया है। पोखरी गोपेश्वर मोटर मार्ग दो जगह पर बंद हो गया है।