पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की पहल से उत्तरकाशी जिले के आखरी गांव-मौण्डा में जियो नेटवर्क सुचारू रूप से शुरु

0
928

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के अथक प्रयासों के चलते केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद द्वारा पूर्व में स्वीकृत उत्तरकाशी जिले के ब्लॉक-मोरी के आखरी गांव-मौण्डा में जियो नेटवर्क सुचारू रूप से शुरु हो गया हैं।

आपको बता दें कि आजादी के बाद से लगभग 10 से 15 गांवों में किसी भी प्रकार के नेटवर्क की सुविधा नहीं थी। जिसके चलते इस क्षेत्र के ग्रामीणों को कनेक्टिविटी को लेकर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्मयंत्री रहते हुए इन ग्रामीणों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए। इस क्षेत्र में नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद से निवेदन किया था। जिसके बाद अब इस क्षेत्र में जियो नेटवर्क के चालू होने से यहां की इस समस्या का निदान हो चुका है।

जिसके लिए सभी ग्राम वासी काफी उत्साहित हैं और उन्होंने इसके लिए केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार जताया है।