Haridwar:-सिडकुल मैन्युफैक्चर एसोसिएशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर आयोजित समारोह में शामिल हुई विधानसभा अध्यक्ष,उत्कृष्ट योगदान देने वाले उद्योगों और वित्तीय संस्थानों को किया सम्मानित

0
831

हरिद्वार के सिडकुल सेक्टर 7 के प्योर एंड क्योर हेल्थकेयर फार्मा कंपनी में सिडकुल मैन्युफैक्चर एसोसिएशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के अवसर पर समारोह आयोजित किया गया। जिसमे उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने बतौर मुख्य अतिथि समारोह में प्रतिभाग कर विधिवत दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान समारोह में राज्य में एमएसएमई उद्योग के प्रति उत्कृष्ट योगदान देने वाले उद्योगों और वित्तीय संस्थानों को सम्मानित किया गया।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने सभी उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा की सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्योग देश व प्रदेश की अर्थ-व्यवस्था का महत्वपूर्ण इंजन हैं,जिसमें भारत भर में उद्योगों का जाल फैलाने की अदभुत क्षमता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश की अर्थव्यवस्था को साल 2024-25 तक 5 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचाने में भी एमएसएमई क्षेत्र महत्वपूर्ण और निर्णायक भूमिका निभा सकता है।

उन्होंने कहा की सरकार भी सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है। राज्य में उद्योगों का विस्तार कर प्रदेश से निर्यात बढ़ाने की संभावनाएं साकार करने के साथ-साथ ‘वोकल फॉर लोकल’ पर भी केंद्र व प्रदेश सरकार खास ध्यान दे रही है।

उन्होंने कहा की उद्योग सिर्फ हरिद्वार या देहरादून तक ही सीमित ना रहे,हमे उद्योगों को पहाड़ के दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए कार्य करने चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ने स्वयं सहायता समूहों को भी मार्केट देने की बात कही।

इस असवर पर चेयरमैन हरेंद्र गर्ग,अध्यक्ष मोहिंद्र अहूजा,सचिव राज अरोरा,विकास गोयल, आरसी जैन,अजय जैन,रंजीत तीबरेवाल मौजूद रहे।