उत्तराखंडः-विधानसभा अध्यक्ष ने देहरादून में अपने आवास पर विधानसभा कोटद्वार के नवनियुक्त पदाधिकारियों के की साथ बैठक

0
615

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने रविवार को अपने शासकीय आवास पर विधान सभा कोटद्वार के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा कोटद्वार के विकास एवं संगठनात्मक विषय पर चर्चा वार्ता की।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा कि उनके द्वारा आयोजित की गई यह बैठक कोटद्वार के विकास को और कैसे आगे बढ़ाया जाए एवं केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक कैसे पहुंचा जाए इन विषयों पर सकारात्मक चर्चा की।

उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों एवम् कार्यकर्ताओं द्वारा भी उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया जाता है जिनका पूर्ण तरीके से निवारण करने की कोशिश करती है।

बैठक में विधानसभा कोटद्वार के जिला पदाधिकारी सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष मौजूद रहे।