उत्तराखंड में फिर बदला मौसम का मिज़ाज,उत्तरकाशी,नैनीताल और चमोली में बर्फबारी,पर्यटक उठा रहे है मौसम का लुत्फ

0
1731

उत्तराखंड में मौसम विभाग का बारिश और बर्फबारी का अनुमान सटीक साबित हुआ है। राज्य में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है। उत्तरकाशी,नैनीताल और चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है। जिसके चलते निचले इलाकों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

उत्तरकाशी में गंगोत्री,हर्षिल,चौरंगी,सुक्की टॉप सहित कई चोटियां बर्फ की चादर में ढकी नज़र आ रही है। इसी के साथ तेज बर्फीली हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई है। चमोली में मौसम ने करवट बदली है। चमोली में बद्रीनाथ,हेमकुंड साहिब के साथ-साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है।

पर्यटन नगरी नैनीताल की बात करें तो नैनीताल में भी लगातार बर्फबारी हो रही है। नैनीताल में स्नो व्यू,बिडला चुंगी,डार्थी पीक और हिमालय दर्शन पर बर्फ की सफेद चार बिछ गई है। जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन पर्यटक जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे है। नैनीताल में हो रही बर्फबारी ने भले ही स्थानीय लोगों के लिए दिक्कतें बढ़ा दी हो,लेकिन पर्यटक जमकर मौसम का आनंद ले रहे है।

उत्तरकाशी,नैनीताल और चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में समस्याओं के समाधान के लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है,ताकि किसी भी तरह की परेशानी में जल्द से जल्द निपटा जा सके।