लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी जनता को कई गारंटियां दी है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व की पांच गारंटी को लेकर जनता के बीच जाएगी। इन पांच गारंटियों में केंद्र सरकार में 30 लाख नौकरी की गारंटी,25 वर्ष से कम उम्र के प्रत्येक डिप्लोमा धारक या कालेज ग्रेजुएट को पब्लिक अथवा प्राइवेट सेक्टर की कंपनी में एक वर्ष के प्रशिक्षण देने के लिए एक नए प्रशिक्षुता अधिकार अधिनियम की गारंटी,पेपर लीक मुक्ति दिलाने गारंटी,हर साल रोजगार ढूंढने वाले लाखों युवाओं के लिए बेहतर कामकाजी स्थिति और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून लाने की गारंटी और 40 वर्ष से कम उम्र के युवा किसी भी क्षेत्र में अपने बिजनेस के लिए स्टार्ट-अप फंडिंग का लाभ उठा सकें इसकी गारंटी शामिल है।
- कांग्रेस की 5 गारंटी आलू से सोना बनाने वाली फैक्ट्री का उत्पाद
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की इन पांच गारंटियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ एक ही बात की गारंटी दे सकती है और वह भ्रष्टाचार की गारंटी है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि सरकारी नौकरियों में फर्जीवाडे,पेपर लीक एवं नकल माफियाओं को संरक्षण देने वाले अब इन्हें रोकने की 5 झूठी गारंटी दे रही हैं।
कांग्रेस की युवाओं के लिए 5 गारंटी पर कटाक्ष करते हुए श्री चौहान ने इन्हे राहुल की आलू से सोना बनाने वाली फैक्ट्री का उत्पाद बताया। उन्होंने पलटवार कर कहा कि लगता है। वह बिना सोच विचार के गारंटी दे रहे हैं या फिर युवाओं के भविष्य पर डाका डालने वाली अपनी सरकारों के अनुभव के आधार पर दे रहे हैं।
उन्होंने सवाल किया कि जब वे 30 लाख सरकारी नौकरियों की गारंटी देते हैं तो राजस्थान,एमपी,छत्तीसगढ से युवाओं ने उन्हें क्यों नकारा? वे बताएं कि पहले महाराष्ट्र,बिहार और अब हिमाचल,कर्नाटक,तेलंगाना में कितनी नौकरियां दी हैं? यदि नकल के खिलाफ कानून बनाने की बात करते हैं तो उत्तराखंड के ऐतिहासिक नकल विरोधी कानून का विरोध क्यों किया और राजस्थान में नकल और पेपर लीक का सरकारीकरण क्यों किया गया। उनके शासन में वहां जो भी नियुक्ति परीक्षा हुई उनमें अधिकाश में पेपर लीक हुए और शेष सभी में नकल के किस्सों का अब पुलिस फाइल में खुलासा हो रहा है।
उन्होंने कहा कि वे युवाओं के स्टार्टअप के लिए फंड बनाने की गारंटी दे रहे हैं,जबकि मोदी सरकार में लाखों युवा स्टार्टअप से हजारों करोड़ का व्यापार कर रहे हैं। मुद्रा योजना और पीएम स्वनिधि योजना से 2 लाख और 50 हजार तक का ऋण देकर युवाओं का भविष्य सुरक्षित बनाया जा रहा।
इसी तरह जिन्होंने अपने शासनकाल में युवाओं के साथ हमेशा छल करने का काम किया है। प्रदेश में नियुक्ति प्रक्रिया में भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बनाकर नकल माफियाओं को संरक्षण दिया। अब वे कालेज से निकलने वाले प्रत्येक युवा को पहली नौकरी देने की झूठी गारंटी दे रहे हैं।