चंपावत उपचुनाव-सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए प्रचार करने पहुंचे सीएम योगी कहा-चंपावत के सामने इतिहास रचने का मौका

0
909

चंपावत विधानसभा के लिए 31 मई होने वाले उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रचार करने के लिए भाजपा के फायर ब्रांड एवं उत्तर प्रेदश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को चंपावत पहुंचे। जहां उन्होंने सीएम धामी के पक्ष में रोड शो के साथ-साथ जनसभा को भी संबोधित किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चंपावत पहुंचे पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिश,कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और चंपावत से सीएम धामी के लिए सीट छोड़ने वाले चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री योगी का स्वागत किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री योदी आदित्यनाथ ने पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में वोट देने के लिए अपील करते हुए कहा की धामी उत्तराखंड के लिए जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि सामान्यतः जनता सांसद,विधायक,प्रधान आदि जन-प्रतिनिधियों को चुनती है। लेकिन चंपावत के लोग इस बार ‘मुख्यमंत्री’ का चुनाव करने जा रहे हैं। उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने विकास का एक मॉडल दिया है। श्री योगी ने कहा कि उत्तराखंड वासियों के सपने पूरे हों, इस लिए भाजपा जरूरी है,धामी जैसे युवा जरूरी हैं। उत्तराखंड का विकास केवल भाजपा कर सकती है। भाजपा ने जो कहा है,किया है। जो कहेंगे,वह करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी ने अपने अभी तक के कार्यकाल में कुमाऊं सहित पूरे उत्तराखंड के समग्र विकास की नींव रखी है। अब चंपावत के लोगों का एक-एक वोट से इस नींव पर इमारत बनाने का काम करना है। देवभूमि उत्तराखंड का जनपद चंपावत 31 मई को एक इतिहास बनाने जा रहा है।

योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में विकास की नई ऊंचाइयों को छूता उत्तराखंड अब ‘नए भारत के नए उत्तराखंड’ के रूप में स्थापित हो रहा है। उत्तराखंड जब 25 वर्षों की अपनी यात्रा पूरी करेगा,तब उसे यादगार बनाने के लिए चंपावत के पास बहुत कुछ होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की चंपावत वासियों से मेरी अपील है कि अपने जनपद को विकास की ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए आगामी 31 मई को कमल के चिह्न पर मत देकर अपने युवा और यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके पक्ष चंपावत आने के लिए योगी आदित्यनाथ का अभिवादंन करते हुए कहा कि धर्म और देश की उन्नति करने वाले योगी आदित्य नाथ की वजह से आज उतर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन गया है। आज आप हमें आशीर्वाद देने के लिए चंपावत पहुंचे हैं। चंपावत में आज भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत साफ़ दिखाई दे रही है। यहां की जनता का अपारा समर्थन हमें मिल रहा है।

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड को देश के आदरणीय राज्य में शामिल करने के लिए प्रयासरत हैं। इसके लिए आप सभी का आशीर्वाद चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं फौज में जाना चाहता था,मगर कुछ कारणों से उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी। धामी ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए कोई भी कमी कसर नहीं छोड़ी जाएगी। हमने प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। इसी के साथ विकास कार्यों के लिए निरंतर प्रयास जारी है।

आपको बता दें कि चंपावत में 31 मई को होने वाले उपचुनाव के लिए चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी सीएम धामी के लिए सीट छोड़ी है। कांग्रेस ने सीएम पुष्कर धामी के खिलाफ निर्मला गहतोड़ी को उम्मीदवार बनाया है।