उत्तराखंड-चकराता में भीषण सड़क हादसा,खाई में गिरी गाड़ी 15 लोगों की मौत,कई घायल

0
1017

दीपावली से पहले उत्तराखंड के चकराता से बहुत ही दुःखद खबर आ रही है। यहां चकराता में बयाला गांव में बड़ी त्रासदी हुई। सड़क दुर्घटना में लगभग 15 लोगों की मौत और घायल होने की आशंका है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई हैं,राहत,खोज और बचाव का कार्य जारी है।

घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है। इस भीषण सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है। जिनका इलाज चल रहा है। हादसा गाड़ी के खाई में गिरने की वजह से हुआ है।

बताया जा रहा हैं कि चकराता तहसील के बायला गाँव से सुबह लगभग 9:30 बजे विकासनगर के लिए भरकर निकली यूटिलिटी जो कि गांव से निकलकर आगे 300 मीटर की दूरी पर पहुंचते ही अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी। जिसमें मौके पर ही 15 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है।

एसडीम चकराता सौरव असवाल ने बताया कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई हैं कितने लोगों की इस हादसे में मौत हुई है। लेकिन सूचना मिलते ही हमने घटनास्थल के लिए चकराता और त्यूणी तहसील की राजस्व टीम रवाना कर दी है। घटनास्थल की दूरी विकासनगर से लगभग 120 किलोमीटर बतायी जा रहीं है। इस सडक हादसे में मारे गए सभी लोग एक ही गांव के बताए जा रहे है।

देहरादून के चकराता तहसील के बायला गांव में हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे के बारे में लोगों का कहना हैं कि यह यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा जिससे यह हादसा हुआ है। विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने इस दुःखद हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए बताया हैं कि यह भीषण सड़क हादसा बहुत ही दर्दनाक है,जिसमें हमने कई लोगों को खो दिया है। बचाव राहत दल और प्रशासन की टीम मौके पहुंच गई हैं,हमारा प्रयास हैं घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जाए और अच्छा से अच्छा उपचार दिया जाया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चकराता में हुए भीषण सड़क दुर्घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा है कि चकराता क्षेत्र के अंतर्गत बुल्हाड़-बायला मार्ग पर हुए हृदय विदारक सड़क हादसे पर शोक व्यक्त करता हूँ। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। जिला प्रशासन को बचाव व राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।