उत्तराखंड में फिर डराने लगे है बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले,जोशीमठ-औली रोपवे के 29 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

0
801

उत्तराखंड में पिछले 7 महीनों के बाद अब कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को प्रदेश भर से 1413 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को प्रदेश भर में 1413 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। जो कि बीते दिन से थोड़ा कम है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 482 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है।

उत्‍तराखंड में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। चमोली में औली जोशीमठ रोप वे के 29 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने की वजय से प्रशासन ने रोपवे का संचालन फिलहाल बंद करा दिया है। जिला अस्पताल गोपेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार 7 जनवरी को रोपवे के दो कर्मचारी जांच कराने आए थे, जिनमें कोरोना के लक्षण पाए गए थे। इन कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अस्पताल प्रशासन ने कांटेक्ट ट्रेसिंग के जरिए शनिवार को 27 कर्मचारियों के भी सैंपल लिए। जिनकी रिपोर्ट रविवार पॉजिटिव आई है। जिसके बाद प्रशासन ने इन कर्मचारियों को होम आइसोलेट किया गया है। इसी के साथ औली रोपवे और उसके आस-पास के कार्यलयों को सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।

आपको बता दें की नये साल पर बढ़ी संख्या में पर्यटक औली पहुंचे थे। जिसको देखते हुए आशंका व्यक्त की जा रही है कि कोरोना संक्रमण और अधिक फैल सकता है। दूसरी तरफ राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस अस्पताल से खबर आ रही हैं कि यहां सैंपल देने वाले 13 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रविवार को मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर व छात्र संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद से सभी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन कराते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।