
रुद्रप्रयाग में तिलवाड़ा के बावई-चोपता मोटरमार्ग के पर एक ऑल्टो कार के खाई में गिर जाने से इस कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है,जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। जिसे डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने स्ट्रेचर की मदद से खाई से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है।

एसडीआरएफ के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी ने इस घटना के बारे में बताया कि पोस्ट रतुडा में जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग से सूचना प्राप्त हुई कि तिलवाड़ा से 4 किलोमीटर आगे एक अल्टो कार गहरी खाई में गिर गई है। जिसके बाद हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंच कर जानकारी मिली की ऑल्टो कार में सवार दोनों व्यक्ति तिलवाड़ा से पोखरी की ओर जा रहे थे। जिनकी कार तिलवाड़ा से चार किलोमीटर की दूरी पर 70 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। जिसमें तोण़जी पोखरी निवासी उमेश सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि घायल यतेंद्र सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह भंडारी निवासी जौरासी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

रुद्रप्रयाग के तिलवाड़ा के बावई-चोपता मोटरमार्ग में ऑल्टो कार सख्या (UK11 8180) के खाई में गिरने की खबर की सूचना जैसे ही डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को मिली,सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर कर खाई में गिरे ऑल्टो सवार लोगों को बाहर निकाल। कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि दूसरा व्यक्ति घायल अवस्था में था। जिसे स्ट्रेचर की मदद से मोटरमार्ग तक लाया गया। जहाँ से उसे उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया है।