तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश,सीडीएस बीपीन रावत भी थे हेलीकॉप्टर में मौजूद!

0
3021

तमिलनाडु के नीलगिरी में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। बताया जा रहा हैं कि इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत सेना के चार से पांच उच्च अधिकारी सवार थे। मौके पर बचाव कार्य चलाया जा रहा है। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के पीछे की वजह क्या है इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है। 

बताया जा रहा हैं कि यह हादसा तब हुआ जब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत सेना के चार से पांच उच्च अधिकारी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। हालांकि, न्यूज एजेंसी ने हेलीकॉप्टर में जनरल रावत की मौजूदगी की अभी पुष्टि नहीं की है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद तीन लोगों को बचाया चुका है। वायुसेना ने बयान जारी कर बताया कि IAF Mi-17V5 में क्रू मेंबर समेत कुल 14 लोग सवार थे।

एयरफोर्स ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि यह चौपर Mi-17 सीरीज का था, जो सुबह हादसे का शिकार हो गया। हादसे की वजह की जांच का आदेश एयरफोर्स की ओर से दिया गया है। क्रैश हेलिकॉप्टर कुछ ही समय बाद लैंड करने वाला था। दुर्घटनाग्रस्त साइट पर सेना के बड़े अधिकारी भी पहुंच गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,हेलिकॉप्टर से बचाए गए कुछ लोग बुरी तरह झुलसे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जनरल बिपिन रावत को घायल अवस्था में हॉस्पिटल ले जाया गया है