उत्तराखंड में बदला मौसम का मिज़ाज,ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी,अगले 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

0
800

उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी फिर सही साबित हुई है। मौसम विभाग ने 3 और 4 फरवरी को राज्य में बारिश और बर्फ़बारी की संभावना जताई थी। जो बिल्कुट सटीक रही,राज्य में कई जगह गुरूवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए है,हल्की-हल्की बारिश हो रही है। साथ ही पहाड़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है।

उत्तराखंड में पहाड़ों पर बर्फबारी होने से एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है। पहाड़ के ऊपरी क्षेत्रों गंगोत्री-यमुनोत्री हर्षिल,बदरीनाथ-केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में पिछले कई घंटों से रूक-रूक कर बर्फबारी हो रही है। नैनीताल में सीजन की सातवीं बर्फ़बारी शुरू हो गई है। शहर के ऊंचे पहाड़ी इलाकों समेत मॉल रोड और बाजार में भी बर्फ़बारी शुरू हो गई है। जिससे ठिठुरन बढ़ गई है। लेकिन पर्यटक इस बर्फबारी का आनंद उठा रहे है।

उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम ने करवट बदली है। मसूरी में हल्की बारिश और ओले गिरे। इससे पूरी मसूरी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई। इसी के साथ पौड़ी,रुद्रप्रयाग,टिहरी और चमोली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फवारी की संभावनाएं व्यक्त की है।

उत्तराखंड में लगातार बढ़ती ठंड और बर्फबारी के चलते राजनैतिक दलों को चुनाव प्रचार करने में खासी दिक्कतें हो रही है। विभिन्न दलों के प्रत्याशी एवं कार्यकर्ता जनसंपर्क नहीं कर पा रहे है।