स्वच्छ भारत अभियान के तहत ‘विजन अहेड फाउंडेशन’ को नोएडा प्राधिकरण ने किया सम्मानित

0
1258

स्वच्छ भारत अभियान के तहत नोएडा प्राधिकरण के तत्ववाधान में “स्वच्छता रैकिंग अवार्ड समारोह” में “विजन अहेड फाउंडेशन” को नोएडा प्राधिकरण की सी.ई.ओ रितु माहेश्वरी से उत्कृष्ट भागीदारी के लिए स्वास्थ्य और स्वच्छता की क्षेणी में सम्मानित किया। 

इस कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी कला केंद्र नोएडा में किया गया था। जिसमें कुछ चुनिंदा एन.जी.ओ में से ‘विजन अहेड फाउंडेशन’ को विशेष सम्मान प्राप्त हुआ। जिसके लिए संस्था ने  प्राधिकरण और जन स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया। विजन अहेड फाउंडेशन को यह पुरस्कार लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी की जयंती पर प्रदान किया गया।

इस मौके पर विजन अहेड फाउंडेशन के संस्थापक ने कहा कि हम अपनी पूरी टीम को आभार प्रकट करते हैं कि उन्होंने मजबूती से हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वच्छ और स्वास्थ्य भारत के उत्कृष्ट लक्ष्य को पूरा करने के प्रतिबद्ध रहने की प्रतिज्ञा लेते हुए। इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि हमें नोएडा को स्वास्थ्य और स्वच्छता की श्रेणी में भारत का प्रथम शहर बनाना हैं,और हम इस लक्ष्य की प्राप्ती के लिए तन-मन से अग्रसर रहेगें। साथ ही जन-जन को जाग्रित भी करेगें।

‘विजन अहेड फाउंडेशन’ के संचालक मंजुल थपलियाल ने इस अवसर पर बताया की स्वच्छता और अच्छा स्वास्थ्य एक दूसरे के पर्याया हैं। जो एक दूसरे के बिना अधूरे है। उन्होंने बताया कि विजन अहेड फाउंडेशन स्वास्थ्य,पर्यावरण संरक्षण,शिक्षा और कैशल प्रशिक्षण के क्षेत्र में कार्यरत है। इस दिशा में देश के लिए अपना योगदान दे रही है। यह पुरस्कार हमारे अथक प्रयासों का एक सकारात्मक फल है।