Ram Mandir:-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने स्वर्गापुरी मंदिर और पूर्व सीएम त्रिवेंद रावत ने श्री राधा कृष्णा मंदिर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

0
300

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से पहले देशभर में एक हफ्ते तक देश के मंदिरों में सफाई अभियान छेड़ने का आह्वान किया था। प्रधानमंत्री के इस आह्वान पर उत्तराखंड में सफाई अभियान की शुरूआत की गई।


इस क्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने देहरादून के स्वर्गापुरी मन्दिर निरंजनपुर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सफाई की और श्री राम कीर्तन किया।
इस मौके पर उनके साथ सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल,महानगर अध्यक्ष,भारतीय जनता पार्टी देहरादून,सुभाष बर्थवाल,किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जोगेन्द्र पुंडीर सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठ के दृष्टिगत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 14 जनवरी से 22 जनवरी तक सभी तीर्थ स्थानों की,मंदिरों की साफ सफाई,स्वच्छता अभियान के उनके आह्वान को आत्मसात करते हुए डिफेन्स कॉलोनी स्थित श्री राधा कृष्णा मंदिर के दर्शन कर कॉलोनी के लोगों के साथ मिलकर वहां साफ सफाई, स्वच्छता अभियान चलाया।
साथ ही उन्होंने श्री राम लला के स्वागत में सभी से यह अपील भी की कि अपने आस पास के मंदिरों,तीर्थ क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाएं,अपना श्रमदान करें। उन्होंने कहा कि जहां स्वच्छता वहां भगवान विराजते हैं।