Pauri Garhwal:-थाना लक्ष्मणझूला के ऑपरेशन लगाम के तहत हुड़दंगियों के विरुद्ध पौड़ी पुलिस कर रही कड़ी कानूनी कार्यवाही

0
31

पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारीयो को अपने-अपने थाना क्षेत्र में खुले स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन लगाम के तहत प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। वही उनके द्वारा लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में गंगा तटों पर शराब पीकर हंगामा करने वालों और सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के लिए थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल को निर्देशित किया गया है। जिसके तहत उनके द्वारा थाना क्षेत्र में चार अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया है।

गठित पुलिस टीमों के द्वारा लगातार गरुड़चट्टी,फूलचट्टी,मोहनचट्टी और चीला बैराज क्षेत्र में गस्त करते हुए ऐसे लोगों का चिन्हीकरण किया जा रहा है। जो खुले स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे हैं,इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की गठित पुलिस टीमों के द्वारा बीते दो सप्ताह में करीब पांच दर्जन से अधिक हुड़दंगियों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस एक्ट के तहत मुकदमे की कार्यवाही की गई है।

वहीं सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले मामलो में भी सौ से अधिक व्यक्तियों के विरुद्ध कोटपा अधिनियम में कानूनी कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया की थाना क्षेत्र में हुड़दंग करने वाले हुडदंगियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे हुड़दंगियों के विरुद्ध चिन्हीकरण की कार्यवाही लगातार तेज की जाएगी। पुलिस टीम में उप निरीक्षक अभिनव शर्मा,अमित भट्ट,सुरेंद्र सिंह और विनोद चमोली तथा हेड कॉस्टेबल राजवीर सिंह देवेंद्र,विनोद और लक्ष्मण सिंह शामिल है