Harela Festival 2025:-विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने हरेला पर्व पर किया पौधारोपण,दिया पर्यावरण संरक्षण व सांस्कृतिक जागरूकता का संदेश

0
18

उत्तराखण्ड की समृद्ध लोकपरंपराओं और प्रकृति-प्रेम को समर्पित हरेला पर्व के अवसर पर उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने अपने देहरादून स्थित शासकीय आवास पर अमरूद एवं आंवला के पौधे रोपित कर पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व केवल पर्यावरण संरक्षण का नहीं,बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को अगली पीढ़ियों तक पहुँचाने का भी अवसर है। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे और युवा यदि अपने प्राकृतिक परिवेश और सांस्कृतिक परंपराओं को जानें,तो वे न केवल पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार बनेंगे,बल्कि अपनी जड़ों से भी जुड़े रहेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने फलदार वृक्षों के रोपण को विशेष महत्व देते हुए कहा कि इससे न केवल पर्यावरण को लाभ होता है,बल्कि पोषण सुरक्षा और जैव विविधता को भी बल मिलता है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे “एक पेड़ माँ के नाम”अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि यह अभियान न केवल वृक्षारोपण को बढ़ावा देता है,बल्कि परिवार और प्रकृति के बीच भावनात्मक संबंध को भी उजागर करता है।

श्रीमती खण्डूडी ने आमजन से भी अपील की कि वे हरेला जैसे लोकपर्वों पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसे संरक्षण देने का संकल्प लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here