
विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं विधायक कोटद्वार ऋतु खण्डूडी भूषण ने रविवार को मॉल गोदाम रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय के प्रांगण में विकासखंड दुगड्डा के कोटद्वार विधानसभा में स्थित राजकीय एवं प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत भोजन माताओं का सम्मान किया।

अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने बताया कि “भोजन माता हमारे शिक्षा क्षेत्र में छोटी इकाई है किन्तु उनकी महत्वता बहुत उपयोगी है,उनके द्वारा विद्यालयों में बनाए गए भोजन से बच्चों को मानसिक और शारीरिक विकास में मदद मिलती है ।
ऋतु खण्डूडी ने कार्यक्रम में आए विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य,शिक्षकों का भी सम्मान किया। उन्होंने कहा “मुझे गर्व की अनुभूति होती है जब एक शिक्षक को सम्मान करने का अवसर प्राप्त होता है। शिक्षक रही हूं तो शिक्षक का दर्द समझती हूं।
कार्यक्रम में भोजन माताओं के द्वारा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी के समक्ष भोजन माता का मानदेय बढ़ाने की मांग का जिक्र हुआ जिसका उन्होंने पूर्णता से आश्वासन दिया और मख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के समक्ष उनकी बात रखने के लिए कहा।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष विकासदीप मित्तल,कमल नेगी,जितेंद्र नेगी,प्रमोद केष्टवाल,महेश नेगी, अनीता आर्य आदि लोग उपस्थित रहे।
















