मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव हारने के बाद कहा-उत्तराखंड की जनता ने डबल इंजन के कार्यों को सराहा

0
1291

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के भुवन चंद कापड़ी से चुनाव हारे हैं। लेकिन उन्होंने बीजेपी को उत्तराखंड में बड़ी जीत दिला दी है। भारतीय जनता पार्टी को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 में से 48 सीटें मिल रही है,जबकि कांग्रेस 18 सीटों पर सिमट रही हैं,अन्य की बात करें तो अन्य के खाते में 4 सीटें जाती दिख रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव हारने के बाद कहा कि उत्तराखंड की जनता ने स्पष्ट कर दिया है और उनके समर्थन से राज्य में दो-तिहाई से भाजपा की जो सरकार बनी है, वह इस बात का प्रमाण है कि लोगों ने भाजपा को तरजीह दी है। उन्होंने कहा  हमने प्रदेश में 100 प्रतिशत कोविड़ वैक्सिनेशन कराया। जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों पर मुहर लगाई है। हमने जो वादे किए हैं,राज्य के विकास के लिए हर वादे को पूरा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीत के लिए राज्य की जनता,भाजपा के वरिष्ठों नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सभी मिथक टूट रहे हैं और नए इतिहास बन रहे हैं। आज उत्तराखंड में भी एक नया इतिहास बना हैं। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में हमने जो यूनिफॉर्म सिविल कोड के बारे में कहा है, उसके लिए हम उच्च स्तरीय कमेटी बनाएंगे। वह कमेटी इसके लिए एक ड्राफ्ट बनाएगी। इस दौरान चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी,रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे।