उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट,सीएम योगी गोरखपुर शहर से लड़ेंगे चुनाव

0
1088

भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने पहले उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। केंद्रीय चुनाव समिति ने लिस्ट जारी करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ाने के ऐलान किया है। इसी के साथ उन सभी अटकलों पर विराम लग गया हैं। जिनमें सीएम योगी के आयोध्या या मथुरा से चुनाव लड़ने की बात कही जार रही थी।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी की गई लिस्ट में मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या सिराथू से चुनाव लड़ाने का ऐलान किया। इसी के साथ गौतमबुद्ध नगर की तीनों सीटों पर मौजूदा विधायक को ही प्रत्याशी बनाया गया है। जिनमें नोएडा से पंकज सिंह, दादरी से तेजपाल नागर, जेवर से धीरेंद्र सिंह,मुजफ्फरनगर 6 सीटों पर सदर विधानसभा से कपिल देव अग्रवाल,बुढ़ाना विधानसभा से उमेश मलिक,मीरापुर विधानसभा से प्रशांत गुर्जर,खतौली विधान सभा से विक्रम सैनी,चरथावल विधानसभा से सपना कश्यप और पुरकाजी विधानसभा से प्रमोद ऊंटवाल को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

शाहजहांपुर जनपद की 6 विधानसभा क्षेत्रों में से 3 क्षेत्रों कटरा,पुवायां और शहर में मौजूदा विधायकों को एक बार फिर से टिकट दिया गया है। कटरा से वीर विक्रम सिंह,पुवायां से चेतराम और शहर से सुरेश खन्ना को टिकट दिया गया है। इसी के साथ तिलहर,ददरौल और जलालाबाद सीट से उम्मीदवार घोषित नहीं किए गए है। तिलहर से मौजूदा विधायक रोशनलाल वर्मा समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए है।

मेरठ की बाद करें तो इस बार मेरठ में मेरठ शहर से लक्ष्मीकांत बाजपयी की जगह कमल दत्त शर्मा,केंट में सत्य प्रकाश अग्रवाल की जगह अमित अग्रवाल और सिवाल खास में जितेंद्र सतवाई की जगह मनिंदर पाल सिंह बीजेपी ने मैदान में उतारा है।  सहारनपुर में राजीव गुम्बर,नकुड़,मुकेश चौधरी,देवबंद,कुंवर बृजेश सिंह,गंगोह,कीरत सिंह,देहात,जगपाल सिंह,रामपुर,देवेन्द्र निम और बेहट से नरेश सैनी को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए जिन सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की हैं,उनकी पूरी लिस्ट आप यहां देख सकते है।