देहरादून में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा,11 महिलाएं और 2 पुरुषों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
955

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तेजी से देह व्यापार का नेटवर्क फैल रहा है। पुलिस ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के सहयोग से देहरादून में गुरूवार को एक स्पा सेंटर में छापा मारकर वहां चल रहे अनैतिक कार्य का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने स्पा सेंटर से 11 महिलाओं और 2 पुरुषों सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस बारे में नेहरू कॉलोनी के सीओ ने बताया की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) देहरादून टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में अपने मुखबिर तन्त्रों के माध्यम से पता रसी-सुराग रसी की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर राजपुर रोड वर्ड ट्रेंड टावर पर स्थित स्पा सेन्टरों पर संचालको द्वारा स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा है। इस पर टीम द्वारा तत्काल थाना डालनवाला पुलिस व ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित (NGO) एंपावरिंग पीपल,जिला विधिक प्राधिकरण के सदस्यों को साथ लेकर स्पा Castle पर आकस्मिक दबिश दी गई तो स्पा के नाम पर स्पा सेन्टर के अंदर अनैतिक देह व्यापार करते पुरूष व महिलाएं पकड़ी गई तथा कई आपत्तिजनक स्थिति एवं सामग्री भी मिली। 

इस दबिश में स्पा की 02 महिला संचालक 11 महिलाओं और 02 पुरूष ग्राहकों सहित कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया। विस्तृत पूछताछ में अपराध में संलिप्त स्पा सेंटर के संचालक द्वारा स्पा की आड़ में पहाड़ी व बाहरी राज्यों की महिलाओं के साथ मिलकर अनैतिक देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था। अभियुक्त के विरुद्ध थाना डालनवाला पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम  के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया। उक्त स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा कराने में कुछ अन्य लोगों का भी नाम प्रकाश में आये है,उन लोगों के विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही शीघ्र अमल में लाई जाएगी