उत्तराखंड से राज्यसभा प्रत्याशी डॉ.कल्पना सैनी ने किया नामांकन,सीएम धामी सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

0
1244

उत्तराखंड में राज्यसभा की एक सीट के लिए बीजेपी उम्मीदवार कल्पना सैनी ने अपना नामांकन भर दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में पहली बार किसी पिछड़े वर्ग की महिला को राज्यसभा के लिए नामांकित किया है। उत्तराखंड सेकल्पना सैनी की जीत तय मानी जा रही है।

भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी डॉ. कल्पना सैनी ने  मंगलवार दोपहर पार्टी समर्थकों के साथ बलवीर रोड स्थित मुख्यालय पहुंचे। जिसके बाद वह पार्टी विधायकों के साथ विधानसभा पहुंची। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के तमाम विधायकों की उपस्थिति में कल्पना सैनी ने नामांकन किया।

राज्यसभा सांसद प्रत्याशी डॉ.कल्पना सैनी के नामांकन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए तथा उन्हें शुभकामनायें दी। नामांकन से पूर्व डॉ  कल्पना सैनी ने मुख्यमंत्री से उनके विधानसभा स्थित कार्यालय में भेंट की।
इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट,कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल,डॉ धन सिंह रावत,सुबोध उनियाल,सांसद डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’,सांसद नरेश बंसल,प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,विधायक खजान दास सहित अन्य महानुभाव उपस्थि रहे।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में 70 विधानसभा में से 47 भारतीय जनता पार्टी के विधायक और कांग्रेस के 19 और दो अन्य निर्दलीय हैं। भाजपा के संख्या बल को देखते हुए सैनी का राज्यसभा में पहुंचना तय है। सैनी के चुनाव जीतने पर वह राज्यसभा में पहुंचने वाली उत्तराखंड की दूसरी महिला होंगी।