भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तराखंड,चमोली जिले के सैथल गांव में शहीद सम्मान यात्रा का करेंगे शुभारंभ

0
703

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे सहस्त्रधारा हेलीपेड पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट,प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित कई  विधायकों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच गए हैं। जेपी नड्डा आज चमोली जिले के सैथल गांव में शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ करने के साथ ही अल्मोड़ा में कोर ग्रुप की बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। इसी के साथ कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी मंत्री भी देंगे। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने का दो दिवसीय दौरे की शुरूआत चमोली के सैथल गांव में शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ करने से करेंगे। इसके बाद इस कार्यक्रम के समापन के बाद वह अल्मोड़ा पहुंचेंगे। अल्मोड़ा से श्री नड्डा रात्रि विश्राम के लिए रुद्रपुर पहुंचेंगे और वहां भी जिला स्तरीय कोर ग्रुप की बैठक लेंगे। 16 नवंबर को भाजपा अध्यक्ष रुद्रपुर में बंगाली समुदाय के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। जेपी नड्डा गढ़वाल-कुमाऊं में कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा लेंगे। जहां उनका पार्टी के प्रांतीय पदाधिकारियों और टोली बैठकों में भाग लेने का कार्यक्रम भी है। इन बैठकों में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब तक के कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही आगामी कार्यक्रमों के संबंध में विमर्श किया जाएगा।