
मसूरी विधायक तथा देहरादून जनपद के कोविड उपचार व्यवस्थाओं के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी द्वारा कोतवाली गढ़ी केंट पहुंच कर 55 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को राशन किट बांटी। इससे अलावा पुलिस अधिकारियों एंव जवानों को 70 कोविड सुरक्षा एवं उपचार किट उपलब्ध करवाई।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि, संक्रमण में कमी आ रही है, परंतु सतर्कता एंव सावधानी जारी रखनी है। कोरोना कर्फ्यू की बंदी के चलते कई ऐसे परिवार जो दैनिक आय पर निर्भर थे, ऐसे परिवारां के भरण -पोषण की समस्या को भी हल करने का प्रयास किया जा रहा है। हमारे कार्यकर्ता लागातार ऐसे परिवारों के चिन्हित कर उन्हें मदद पहुंचा रहे हैं। छावनी परिषद देहरादून के पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु गुप्ता तथा भाजपा नेता वंदना बिष्ट द्वारा मुझे अवगत कराया गया कि कई परिवारों को राशन इत्यादि की समस्या हो रही है। आज ऐसे ही 55 परिवारों को राशन किट उपलब्ध करवाई गई। साथ ही हमारे पुलिस के जवान और अधिकारीगणों को कोविड उपचार एवं सुरक्षा किट दी गई।
इस दौरान कोतवाल विद्याभूषण सिंह नेगी, भाजपा नेता विष्णु गुप्ता, वंदना बिष्ट, नीतू बिष्ट उपस्थित रहे।