हरिद्वार पंचायत चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत,कई नेताओं ने थामा भाजपा का हाथ

0
457

भाजपा ने हरिद्वार पंचायत चुनाव मे मिली जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि जनता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो पर मुहर लगाई है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हरिद्वार की जनता ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि वह विकास करने वालों के साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश मे जिस तरह से डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है उससे लोगों मे भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है। हरिद्वार जनपद मे सडको का जाल बिछा है तो शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओ का विकास हुआ है।

उन्होंने कहा कि अध्यात्मिक नगरी के सौंदर्य को और निखारने के लिए सरकार पूरी तरह से जुटी है। विरोधियों  के द्वारा फैलाएँ गए भ्रम और दुष्प्रचार भी असफल रहा और यही मुख्यमंत्री धामी और सरकार की लोकप्रियता है। उन्होंने कहा की सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए तत्परता से कार्य कर रही है और पीएम मोदी के मार्गदर्शन तथा सीएम धामी के नेतृत्व मे राज्य निश्चित रूप से 2025 मे देश का अग्रणी राज्य बनेगा।

हरिद्वार पंचायत चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद। हरिद्वार में कई निर्दलियों और बसपा के कई नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ले ली है। नवनिर्वाचित ज़िला पंचायत सदस्य टिकोला अंशुल चौधरी ने बसपा,टांडा बड़ेरा से निर्दलीय ज़िला पंचायत सदस्य नावेद आलम ने भाजपा की सदस्यता ली। निर्दलीय मुंडलाना सीट की सदस्य सविता सैनी और बसपा के प्रदेश सचिव अशोक चौधरी सहित अन्य कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली।

इसी के साथ निर्दलीय बृजेश सिंह,अलावलपुर,भूरा,श्रीचंडी सिरचंडी और मुस्तकीम चिउली भाजपा में शामिल हुए।