हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज का जन्मोत्सव इस बार कोरोना संक्रमण चलते सादगीपूर्ण ढंग से मनाया जा रहा है। इस क्रम में बुधवार को श्री भोले महाराज के जन्मदिन के उपलक्ष में हंस फाउंडेशन के सौजन्य से ऋषिकेश में भरत मंदिर संस्था के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं मेयर अनीता ममगाईं ने रिबन काटकर किया।
ऋषिकेश के भरत मंदिर सभागार में आयोजित इस रक्तदान शिविर में बुधवार को भारी बारिश के बावजूद युवाओं ने जोश दिखाया और बड़ी संख्या में युवा रक्तदान करने के लिए शिविर में पहुंचे। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने श्री भोले जी महाराज जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज अपनी संस्था हंस फाउंडेशन के माध्यम से देश भर में विशेषकर उत्तराखंड में जिस तरह से सेवाएं दे रहे है। यह निश्चित तौर पर इस राज्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण सेवाएं है। स्वास्थ्य-शिक्षा,महिला सशक्तिकरण,रोजगार,जल-जंगल-जमीन और राज्य के सांस्कृति परिवेश के संरक्षण के लिए माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज से जो कार्य कर रहे है,वह सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि श्री भोले जी महाराज के जन्मदिन की शुभअवर पर हंस फाउंडेशन ने राज्य को एक बार फिर से कई महत्वपूर्ण सेवाएं दी है। उत्तराखंड को 30 अत्यआधुनिक सुविधाओं से लेस एम्बुलेंस,20 ट्रूनेट जांच मशीनें और 500 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किए गए है। इसी के साथ हंस फाउंडेशन के माध्यम से राज्य में कई ऐसे सेवाएं चल रही है। जो अग्रणीय तो है ही साथ ही बहुत ही प्रसन्नीय भी है,जो राज्य को कोरोना संक्रमण से जल्द से जल्द मुक्ति दिलाने और पहाड़ के दूरगामी क्षेत्रों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई भूमिका निभा रही है।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा की रक्तदान महादान है। जिसके लिए युवा निरंतर संकल्प ले रहे है। इसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है। मैं आप सभी युवाओं से अपील करना चाहूंगा कि आप रक्तदान जागरूकता के प्रति इस जोश को आगे भी बरकरार रखे।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्री भोले जी महाराज जी को जन्मोत्सव की बहुत-बुहत बधाई देते हुए कहा की माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी राज्य में स्वास्थ्य-शिक्षा,लोक संस्कृति और तमाम दूसरी सेवाओं के लिए हमेशा से संकल्पबद्ध है। आप हंस फाउंडेशन के माध्यम से राज्य को जो सेवाएं दे रहे है। वह अग्रणीय है। पूज्यनीय श्री भोले जी महाराज जी एवं पूज्यनीय माता मंगला जी द्वारा समस्त देश तथा प्रदेश में किए जा रहे जनहित के कार्य अत्यंत ही सराहनीय हैं।
उन्होंने श्री भोले जी महाराज जी के जन्मदिन के उपलक्ष में भरत मंदिर सभागार में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में युवाओं ने बड़ी संख्या में रक्तदान कर कई मरीजों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम उनके जज्बे को जितना भी सलाम करें वह कम है। मैं इस शिविर के आयोजन के लिए हंस फाउंडेशन एवं पूज्य माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करता हू।
शिविर में मौजूद ऋषिकेश एम्स के डॉक्टरों ने शिविर में रक्तदान करने आए लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक करते हुए बताया कि रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती। कोरोना महामारी के इस दौर में जिस तरह से रक्तदान करने वाले लोगों ने बिना डरे,बिना किसी भय के रक्तदान किया है। यह स्वास्थ्य के प्रति लोगों की बहुत बड़ी जागरूकता है।
इस मौके पर भरत मंदिर के महंत वत्सल शर्मा ने रक्तदान करने वाले युवाओं को रक्तदान करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की।
ऋषिकेश में भरत मंदिर सभागार में आयोजित इस स्वैच्छित रक्तदान शिविर बड़ी संस्खा में समाजा के गणमान्य लोग मौजूद रहे। जिनमें पूर्व राज्य मंत्री भगतराम कोठारी,कृष्ण कुमार सिंघल,संदीप गुप्ता,हंस फाउंडेशन से प्रदीप राणा,विवेक शर्मा,रमा बिष्ट,रंजन अंथवाल एवं डॉक्टरों की टीम में डॉक्टर किरण जोशी,डॉक्टर सौरव रावत,डॉक्टर मनोज रावत,डॉक्टर सुरेश,हिमांशु रावत,बीना मिश्रा सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे। जिन्होंने श्री भोले जी महाराज जी को उनके जन्मोत्सव पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।