जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में तैनात उत्तराखंड का लाल शहीद,मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने व्यक्त की संवेदना

0
1138

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में राष्ट्ररक्षा करते हुए टिहरी जनपद के पांडोली गांव के निवासी प्रवीन सिंह शहीद हो गए है। उनके शहीद होने की सूचना के बाद से ही गांव में मातम है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र से रावत है वीर जवान प्रवीन सिंह की शहादत पर शत्-शत् नमन करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की है।

बताया जा रहा हैं कि जवान प्रवीन सिंह गुरूवार को अन्य जवानों के साथ आतंकियों की टोह लेने के लिए एक निजी वाहन में निकले थे। इस दौरान वह एक बम धमाके में बलिदान हो गया। इस धामके में दो अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गए। इस धामके के बारे में बताया जा रहा हैं कि यह आंतकियों द्वारा किया गया है।

इस विस्फोट में गंभीर तौर पर घायल उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के पांडोली गांव के निवासी जवान प्रवीन सिंह को उपचार के लिए सेना द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

उत्तराखंड के जवान के बलिदान पर मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने संवेदना व्‍यक्‍त की हैं। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में राष्ट्ररक्षा करते हुए टिहरी जनपद के पांडोली गांव के निवासी वीर जवान प्रवीन सिंह जी की शहादत पर शत्-शत् नमन! आपके द्वारा देश की अखंडता एवं संप्रभुता के लिए दिया गया बलिदान भावी पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। जय हिंद! पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह शहीद जवान को शत्-शत् नमन करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में दुश्मनों से लोहा लेते हुए मां भारती की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त टिहरी जिले के पांडोली गांव के वीर जवान प्रवीन सिंह जी की शौर्यपूर्ण शहादत को मेरा नमन। आपके इस सर्वोच्च बलिदान ने सैन्यधाम उत्तराखंड की माटी को गौरवान्वित किया है। ये कृतज्ञ राष्ट्र आपका सदैव ऋणी रहेगा।