कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सीएम के मलिन बस्तियों को अभयदान देने पर अयोजित होने जा रहे धन्यवाद कार्यक्रम की रूपरेखा की तैयार

0
1204

कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने आज शहीद दुर्गामल्ल नगर मंडल के कार्यकर्ताओं संग सालावाला स्थित अपने कार्यालय में मुख्यमंत्री का मलिन बस्तियों को अभयदान देने पर आयोजित होने जा रहे धन्यवाद कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक की।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि अगले तीन साल तक किसी बस्ती को तोड़ा नहीं जाएगा। इस फैसले के बाद प्रदेश के 63 नगर निकायों की 582 मलिन बस्तियों के 7,71,585 निवासियों को राज्य सरकार ने वर्ष 2024 तक अभयदान दे दिया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री धामी के इस सराहनीय निर्णय लेने पर उनका धन्यवाद करने हेतु 19 सितंबर को सर्वे ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । 6 उसी क्रम में आज शहीद दुर्गामल्ल नगर मंडल के पार्टी कार्यकर्ताओं संग कार्यक्रम के सफल आयोजन और उसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने बैठक की । बैठकों की शुरुआत 6 सितंबर को श्री देव सुमन नगर मंडल के कार्यकर्ताओं संग बैठक कर की गई थी ।

बैठक में बताया गया कि पूरे कार्यक्रम में लगभग 20000 लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे । कैबिनेट मंत्री ने वार्ड अध्यक्षों को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने वार्ड में बैठक कर लोगों को कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित करेंगे । साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मलिन बस्तियों के लोगों तक प्रदेश सरकार के इस निर्णय की जानकारी पहुंचाएं । साथ ही उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रदेश व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और सफलताओं को जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए। वार्ड संयोजक वीर सिंह सुझाव दिया कि कार्यक्रम के संयोजन की जिम्मेदारी एक व्यक्ति को ना देकर प्रत्येक व्यक्ति को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी जाए जिससे किसी व्यक्ति पर दबाव ना आए और साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं में समानता बनी रहे । इस सुझाव पर कैबिनेट मंत्री ने भी हामी भरी और बताया कि जल्द ही बैठक में तय कर कार्यक्रम के संयोजन की जिम्मेदारियों को कार्यकर्ताओं में समान रूप से बांटा जाएगा ।

बैठक में मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुगं,मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी,मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह,मंडल महामंत्री बेला गुप्ता,मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय राणा,वार्ड संयोजक चंद्रवीर थापा,पूर्व अध्यक्ष गोरखा कल्याण परिषद टी.डी भूटिया आदि उपस्थित रहे ।