उत्तराखंड में आज से शुरू हुआ सड़कों को गड्ढ़ामुक्त करने का अभियान

0
717

उत्तराखंड में आज से अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री आनन्द बर्द्धन के निर्देश पर सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए अभियान की शुरूआत हुई है। सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के संबंध में मंगलवार के अपर मुख्य सचिव ने एक बैठ बुलाई थी। बैठक में बरसात तथा अन्य विकास योजनाओं के कारण सड़क पर हुए गड्ढों से यातायात में होने वाली असुविधा तथा जाम की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गयी थी।

अपर मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिए गए थे कि लोक निर्माण विभाग व नगर निकायों द्वारा 15 सितम्बर से 30 अक्टूबर तक चरणबद्ध रूप से सड़कों को गड्ढामुक्त करना सुनिश्चित करें। बैठक में संबंधित जिलाधिकारियों को सड़कों को गड्ढामुक्त करने से संबंधित साप्ताहिक,नियमित समीक्षा करने तथा प्रगति से शासन को अवगत कराने के भी निर्देश दिए गए।

जिसके बाद आज से उत्तराखंड में गड्ढामुक्त अभियान की शुरूआत हुई है। बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण के अतिरिक्त सचिव, वित्त नगर विकास, आवास,आपदा प्रबन्धन, एम.डी.डी.ए.मुख्य नगर अधिकारी विभागाध्यक्ष लोक निर्माण,आवास उपस्थित थे।