देश के टॉप 10 संस्थानों में शामिल होकर सिपेट डोईवाला ने हासिल की बड़ी उपलब्धि-पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत

0
1288

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ‘इंजीनियर्स डे’ के अवसर पर डोईवाला स्थित सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ( Central Institute of Petrochemicals Engineering and Technology ) का भ्रमण किया। सिपेट (Cipet) के केंद्र उप निदेशक अभिषेक राजवंश द्वारा संस्थान का भ्रमण करवाया।

इस मौके पर पूर्व सीएम ने स्किल डेवलपमेंट के स्टूडेंट्स को यूनिफार्म किट भी वितरित की। जिसमें टेस्टिंग लैब,थ्री-डी मिलिंग मशीन (3-D Milling Machine) सहित प्लास्टिक प्रोसेसिंग,टेस्टिंग एंड टूल रूम के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी।

एम विश्वेश्वरय्या को किया याद :– पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या का जन्मदिवस है।उन्होंने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भारत को उल्लेखनीय योगदान दिया है।उन्ही की याद में ‘इंजीनियर्स डे’ मनाया जाता है।सिपेट डोईवाला ने देश के 37 संस्थानों में से टॉप 10 में अपनी जगह बनाकर कम समय में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।इस संस्थान से कोर्स करने के बाद 100 % रोजगार भी मिल पा रहा है।आज संस्थान में 80% छात्र उत्तराखंड का है।जिनके लिए रोजगार के द्वार खुले हुये हैं।

“गुरु-ऋण” चुकाये सिपेट के छात्र :— पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि इस संस्थान का छात्र कोर्स पूरा करने के बाद केवल नौकरी पाने तक ही सीमित न रहे बल्कि भारतीय संस्कृति में बताये गए तीन ऋणों में से एक ‘गुरु ऋण’ को भी चुकाये।वह अपनी स्किल डेवलपमेंट का उपयोग स्व-रोजगार व रोजगार सृजन के द्वारा राज्य को भी अपना योगदान दे।

दिल्ली की पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) करवायेगी 100 स्टूडेंट्स को कोर्स :– भारत सरकार की भारतीय तेल एवं गैस कंपनी (Indian Oil and Gas Company) पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (Corporate Social Responsibility) के तहत इस महीने के अंत से 100 स्टूडेंट्स को आवासीय सुविधा वाली स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग  (Skill Development Training) करवाने जा रही है।  विभिन्न राज्यों के दे रहे तृतीय पक्ष परीक्षण सेवा (Third Party Testing Services) :– केंद्र उप-निदेशक अभिषेक राजवंश ने बताया कि भारतीय मानक कोड (Indian Standard Code) के अनुरूप सिपेट प्लास्टिक उत्पाद के आयाम (Diemnsion),केमिकल डिस्ट्रक्टिव टेस्ट (Chemical Destructive Test),गुणवत्ता आदि का परीक्षण करता है।यह भारतीय मानक कोड किसी उत्पाद के आईएसआई (Indian Standard Institute) मार्क के ठीक नीचे अंकित होता है।सिपेट डोईवाला छत्तीसगढ़,पंजाब आदि राज्यों  विभिन्न विभागों के लिये उत्पादों का थर्ड पार्टी परीक्षण कर रहा है।

पूर्व सीएम ने वितरित की यूनिफार्म किट :– उत्तराखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन (Uttarakhand Skill Development Mission) के द्वारा प्रायोजित सिपेट में 30 स्टूडेंट्स का 3 माह का गैर आवासीय कोर्स चलाया जा रहा है।इन स्टूडेंट्स को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के द्वारा एक किट वितरित की गयी। जिसमें संस्थान की यूनिफार्म,सेफ्टी शूज,ज्योमेट्री बॉक्स और पाठ्य सामग्री शामिल है।

इस अवसर पर बीके सिंह,आदित्य कुमार,बलबीर सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल,पूर्व मंडल अध्यक्ष मंदीप बजाज,मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण रावत,सह प्रभारी सुरेश सैनी,सह प्रभारी सतेंद्र चौधरी,जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी,दिनेश सजवाण,पूर्व सभासद पंकज शर्मा,सभासद प्रदीप नेगी,डबल सिंह भंडारी,कविता पाल आदि उपस्थित थे।