
कोरोना संक्रमण के इस दौर में मनुष्य ही नहीं,बल्कि जानवरों को भी कई संकटों से गुजराना पड़ रहा है। मुनष्यों के जीवन संरक्षण को लेकर तामम सरकारों के साथ-साथ कई सामाजिक संगठन निरंतर सहयोग कर रहे। ऐसे में जानवरों की देख-भाल के लिए भी कई सामाजिक संगठन आगे आए है। इन संगठनों में प्रथम पंक्ति में खड़े होकर हंस फाउंडेशन ने माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज के सानिद्ध में देहरादून जू के जानवरों के जीवन संरक्षण के लिए बड़ी सौगात दी है। हंस फाउंडेशन ने देहरादून चिड़ियाघर के पशु-पक्षीयों को गोद लेकर इनके खान-पान और रहन-सहन की जिम्मेदारी ली है। ताकि इस कोरोना सक्रमंण के दौर में इन बेजुबान जानवरों का जीवन बचाया जा सके।

इसी के साथ देहरादून चिड़ियाघर के पशु-पक्षीयों के रखरखाव,खान-पान एवं अन्य सुविधाओं के लिए हंस फाउंडेशन ने लगभग 30 लाख रूपये की राशि प्रदान की गई है। जिसके तह्त ट्रेक सूट,जैकेट,ए.ई.डी,सैनेटाइजर मशीन और मास्क एवं कैप सहित अन्य जरूरी सामना प्रदान किया गया है। साथ ही टाटा ऐस गोल्ड वाहन एवं एयर बैलून के लिए भी राशि प्रदान की गई है।
हंस फाउंडेशन द्वारा देहरादून चिड़ियाघर के जानवरों को गोद लेकर चिड़ियाघर के रखरखाव में सहयोग करने के लिए देहरादून चिड़ियाघर के निदेशक प्रसन्न कुमार पात्रो ने माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी का आभार प्रकट करते हुए बताया कि यह दौर मानव के साथ पशु-पक्षीयों के लिए भी बहुत संकट का दौर है। इस दौर में मनाव के साथ-साथ जानवरों में भी कोरोना संक्रमण फैलने के संकते हमें मिले थे। लिहाजा एहतियात के तौर पर तत्काल प्रभाव से पर्यटकों के लिए जू को बंद करना पड़ा।

कोरोना लॉकडाउन के चलते हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या इन जानवरों के लिए खानपान की व्यवस्था करने की थी। देहरादून चिड़ियाघर में जानवरों के खाने पीने और दवाइयों आदि पर करीब 60 लाख रुपये साल भर में खर्च होते हैं। पर्यटकों के लिए जू बंद होने से चिड़ियाघर के जानवरों के लिए यह व्यवस्था कैसे की जाएं। यह बहुत बड़ी चुनौती थी। ऐसे मुश्किल समय में हमारे साथ बहुत से सामाजिक संगठन जुड़े,विशेष तौर पर हंस फाउंडेशन ने हमारे जानवरों के रहन-सहन और खानपान के लिए बड़ी मदद की है। जिसके माध्यम से हम देहरादून जू के जानवरों को सेवाएं दे रहे है। इनके रहन-सहन और खानपान की व्यवस्थाओं को बेहतर कर पा रहे है। इसके लिए हम माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी का आभार प्रकट करते है।

इस मौके पर देहरादून जू के क्षेत्राधिकारी मोहन सिंह रावत,उप वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार लिंगवाल,वन दरोगा चरण सिंह, आशा चौहान,वन आरक्षी प्रियंका,मनोज चमोली, विनीता,अमित अंथवाल, पशु चिकित्सा अधिकारी राकेश नौटियाल एवं हंस फाउडेशन के फील्ड मैनेजर पंकज शर्मा और योगेश सुंदरियाल के साथ ताममा गणमान्या लोग उपस्थित थे।