Chardham Yatra:-चारधाम यात्रा में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत,हरिद्वार और ऋषिकेश को बाईपास करने के लिए बनेगी 25 किमी लंबी सड़क

0
13

हरिद्वार लोकसभा से सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लोकसभा में एक महत्वपूर्ण विषय उठाते हुए कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान हरिद्वार और ऋषिकेश में होने वाले भीषण जाम से श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को प्रतिवर्ष भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए उन्होंने हरिद्वार और ऋषिकेश शहर को बाईपास करने वाले वैकल्पिक मार्ग के निर्माण की माँग रखी।

  • सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल पर केंद्रीय मंत्री ने सर्वे कार्य शीघ्र शुरू कराने का दिया आश्वासन।

इस पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस परियोजना के लिए सर्वेक्षण कार्य शुरू कराया जाएगा। प्रस्तावित बाईपास मार्ग लगभग 25 किलोमीटर लंबा होगा,जो हरिद्वार और ऋषिकेश के शहरी क्षेत्र से बाहर निकलते हुए चारधाम यात्रियों को सुगम और बाधारहित यात्रा का मार्ग प्रदान करेगा।

श्री रावत ने कहा कि चारधाम यात्रा आस्था,संस्कृति और पर्यटन का प्रतीक है। लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और उत्तराखंड के पर्यटन ढांचे को मजबूत करने के लिए यह बाईपास मार्ग अत्यंत आवश्यक है। इससे न केवल तीर्थयात्रियों को राहत मिलेगी,बल्कि हरिद्वार व ऋषिकेश शहर के भीतर यातायात दबाव भी कम होगा।

इस परियोजना के अमल से न केवल चारधाम यात्रा को गति मिलेगी,बल्कि पर्यटन,व्यापार और स्थानीय लोगों के जीवन की गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here