मुख्यमंत्री पुष्कर धामी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे दिल्ली,प्रवासी उत्तराखंडियों ने किया स्वागत,आज केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात

0
724

एक बार फिर से उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी का नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में प्रवासी उत्तराखंडियों ने जोर-शोर से स्वागत किया गया। दिल्ली में मुख्यमंत्री धामी कई केंद्रीय मंत्रियों मुलाकात करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर सीएम धामी राज्य में विकास के विषय पर चर्चा करेंगे।

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने का समय भी मांगा है। दिल्ली पहुंचे पर मुख्यमंत्री ने मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने नया इतिहास बनाया है,कई मिथक तोड़ते हुए प्रचंड बहुमत के साथ वापसी की है। मंगलवार को राज्य के विकास के विषय में वह प्रधानमंत्री सहित कई महानुभावों के साथ चर्चा करेंगे।

‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ के विषय में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने अपने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद पहली कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया कि न्यायविदों, सेवानिवृत्त जजों,समाज के प्रबुद्ध जनो और अन्य स्टेकहोल्डर्स की एक कमेटी गठित करेगी जो कि उत्तराखंड राज्य के लिए ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ का ड्राफ्ट तैयार करेगी। इस यूनिफॉर्म सिविल कोड का दायरा सभी नागरिकों के लिये समान क़ानून चाहे वे किसी भी धर्म में विश्वास रखते हों, होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ संविधान निर्माताओं के सपनों को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम होगा और संविधान की भावना को मूर्त रूप देगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे संकल्पों में पलायन को रोकना भी एक संकल्प है इसके साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है।