उत्तरकाशी में आफत की बारिश,मांडो गांव में बादल फटने से घरों में घुस मलबा,तीन लोगों की मौत

0
1551

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश से नदियां उफान पर है। उत्तराखंड में कई जगह बारिश के चलते निरंतर पहाड़ दरक रहे है। इस बीच उत्तरकाशी रविवार को देर रात बादल फटने से लगभग आधा दर्जन गांव में भारी क्षति हुई है। बादल फटने से मांडो,कंकरड़ी,निरकोट और सिरोर गांव में भारी नुकसान की खबर है।

उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम राहत बचाव में जुटी है। बादल फटने से मांडो गांव में तीन लोगों की मौत हो गई है,जबकि अभी भी मांडो गांव में चार लोग लापता हैं। उत्तराकाशी में बादल फटने की घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दुःख जताते हुए डीएम को राहत और बचाव कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिए हैं।

बादल फटने की घटना के बारे में ग्रामीणों का कहना हैं कि पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते इस क्षेत्र के आसपास से गदेरे ऊफान पर है। इस बीच गंगोरी रोड पर मांडो गांव में पानी आने से गांव में कई लोग फंसे गए। जिसके बारे में तुरंत एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू कर कुछ लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया व तीन शवों को मलबे से बाहर निकाला गया है। मृतकों मे तीनों लोगों एक ही परिवार से है। जिनमें माधुरी देवी(उम्र 36) ,पत्नी, देवानंद भट्ट,ऋतु देवी(उम्र 32),पत्नी दीपक भट्ट,तृष्वी(उम्र 3) ,पुत्री,दीपक भट्ट शामिल है।

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और पौड़ी जैसे जिलों में अत्यंत भारी बारिश की संभावना के बारे में बताया था। राज्य के बाकी हिस्सों में भी भारी से बहुत भारी बारिश के आसार है। मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।