देहरादून में सीएम धामी,माता मंगला जी,भोले जी महाराज एवं कैलाश खैर ने किया हंस देहरादून मैराथन का फ्लैग ऑफ,राष्ट्रीय एकता और नशा मुक्ति की दिलाई शपथ

0
920

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज,बॉलिवुड गायक कैलाश खैर और पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने रविवार को देहरादून पुलिस लाइन में हंस फाउंडेशन और उत्तराखंड पुलिस की ओर से आयोजित 10 और 21 किमी देहरादून मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सभी लोगों को मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकता और नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई। इस मैराथन में देश-विदेश के करीब 15 हजार एथलीटों ने हिस्सा लिया।

आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रन फॉर यूनिटी एवं रन अगेंस्ट ड्रग थीम पर आधारित हंस फाउंडेशन और उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा देहरादून आयोजित मैराथन में उपस्थित एथलीटों और हजारों लोगों को संबोधित करते हुए हंस फाउंडेशन की प्रेरणास्रोत माता श्री मंगला जी ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य पर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को कोटि-कोटि प्रणाम करते हुए कहा कि देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में देहरादून में रन फॉर यूनिटी और रन अगेंस्ट ड्रग्स थीम पर आयोजित हंस मैराथन के सफल आयोजन के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई साथ ही इस मैराथन के विजेताओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

उन्होंने कहा हम मुख्यमंत्री पुष्कर धामी,डीजीपी अशोक कुमार एवं उत्तराखंड पुलिस के सभी जवानों को बधाई देते हैं कि आपकी कई दिनों की कड़ी मेहनत का सफल परिणाम हैं कि आज हंस मैराथन का सफल आयोजन हो पाया।

माताश्री मंगला जी ने कहा कि  आप सभी जानते हैं कि रन फॉर यूनिटी और रन अगेंस्ट ड्रग्स थीम पर आधारित हंस मैराथन का आयोजन देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के एक भारत,श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने की प्रतिबद्धता और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के देवभूमि को 2025 तक नशामुक्त करने की मुहिम के साथ किया गया। इसी संकल्प के साथ हमने आज प्रतिज्ञा भी ली है,लेकिन हमारा यह संकल्प तब पूरा होगा जब हम,जन-जन तक नशा मुक्ति का संदेश पहुंचा पाए।

माता मंगला जी ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि हंस फाउंडेशन स्वास्थ्य-शिक्षा,महिला सशक्तिकरण,स्वरोजगार,स्वच्छ जल एवं ग्रामीण भारत के निर्माण लिए निरंतर कार्य कर रहे। इसी के साथ हमने अपनी सेवाओं का विस्तार देश के सीमांत क्षेत्रों में बसे राज्यों में भी किया है। जिसमें असम,अरुणाचल प्रदेश,मणिपुर और नागालैण्ड शामिल है। उन्होंने कहा हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि हमारे युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को 2025 तक नशा मुक्त बनाने का जो लक्ष्य निर्धारित किया है। हंस फाउंडेशन पूरी जिम्मेदारी और समन्वय के साथ काम करते हुए 2025 तक इस लक्ष्य को हासिल करेगा और एक जुट एक मुट होकर पूरे देश को नशामुक्त करने के लिए हर अभियान में भागीदार करेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय एकता एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाते हुए कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने राष्ट्रीय एकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन राष्ट्रीय एकता में अहम भूमिका निभाते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। नशा से मुक्ति के लिए सबको दृ़ढ़ संकल्प लेना होगा और अन्य लोगों को भी नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि एक अच्छे समाज के लिए सबका स्वस्थ शरीर होना जरूरी है। जीवन के सभी सुख निरोगी काया से ही संभव है। स्वस्थ मन,वचन एवं कर्म के लिए मनुष्य का निरोगी होगा जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को विश्वगुरू बनाने के लिए सबको अपना योगदान देना होगा। हमारी युवा पीढ़ी जो आने वाले समय में देश के कर्णधार होंगे, उन्हें सही दिशा मिलनी जरूरी है।


पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि रन फॉर यूनिटी एवं रन अगेंस्ट ड्रग थीम पर आधारित हंस देहरादून मैराथन में 15 हजार से अधिक लोग ने प्रतिभाग किया। इसमें अनेक देशों के एथलीटों ने प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय एकता एवं नशा मुक्ति के उद्देश्य से देहरादून मैराथन का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा,विधायक खजान दास, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी,बॉलिवुड गायक कैलाश खैर एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हंस देहरादून मैराथन में पुरूष वर्ग में 10 किमी ओपन कैटेगरी में अशोक कुमार को प्रथम,आरिफ अली को द्वितीय एवं सावन बरवाल तृतीय स्थान मिला।

इसी के साथ 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर राजेश कुमार,दूसरे स्थान पर मुकेश राणा और तीसरे स्थान पर जोगिंदर सिंह रहे। जबकि 16 से 20 आयु वर्ग में लव चौहान प्रथम,आशुतोष दूसरे और मोनू कुमार तीसरे स्थान पर रहेl

हंस देहरादून मैराथन में महिला वर्ग में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में किरण प्रथम,एकता रावत दूसरे और रिंपी प्रजापति को तीसरा स्थान मिलाl 16 से 20 वर्ष आयु वर्ग (महिला) में तमशी सिंह को प्रथम,माया कुमारी दूसरा और रेनू यादव तीसरा मिला। 21 किमी मैराथन में (महिला) ओपन कैटेगरी में अंकिता को पहला,उजाला को दूसरा और प्रिंसी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआl

 45 वर्ष से अधिक आयु महिला वर्ग में तोप माया प्रथम,रीता शर्मा दूसरे स्थान पर रही। 16 से 20 वर्ष आयु ग्रुप में विनीता गुर्जर को पहला,आशा बिष्ट को दूसरा और निकिता मेहरा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। 21 किमी मैराथन(पुरुष) में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में सुरेश कुमार प्रथम,चरण सिंह दूसरे और समीर तीसरे स्थान पर रहेl

हंस देहरादून मैराथन के ओपन कैटेगरी में कार्तिक कुमार पहले,अनिल कुमार दूसरे और साहिल गिल तीसरे स्थान पर रहे। जबकि 16 से 20 वर्ष आयु वर्ग में अश्वनी सैनी प्रथम,प्रवीण दूसरे और सौरभ तीसरे स्थान पर रहे। इन सभी विजेताओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत माताश्री मंगला जी,श्री भोले जी महाराज और पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सम्मानित किया।