
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की सोमवरा को लोकसभा क्षेत्र अल्मोड़ा की विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा इस दौरान अल्मोड़ा क्षेत्र से विधायक एवं सासंदों के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि जन समस्याओं का तीव्रता से समाधान हो सके,जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के मध्य निरंतर संवाद स्थापित हो,इस उद्देश्य से विधानसभावार जनहित के कार्यों की समीक्षा की जा रही है।

उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि अधिकांश जन समस्याओं का समाधान जनपद स्तर पर किया जाए। आवश्यकता पड़ने पर ही समस्याओं को मण्डल एवं शासन स्तर पर भेजा जाए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत अलग-अलग क्षेत्रों की अलग-अलग समस्याएं हैं। अधिकारियों को क्षेत्र विशेष की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करने होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसखण्ड कॉरिडोर के लिए तेजी से कार्य किये जाएं। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा,पिथौरागढ़ एवं चम्पावत जनपद को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की अनेक संभावनाएं हैं।
बैठक में विधायको ने सड़कों के निर्माण एवं सुधारीकरण,पुल निर्माण के कार्य,विशेषज्ञ चिकित्सकों की आवश्यकता,बाढ़ नियंत्रण से संबधित कार्य एवं क्षेत्र की अन्य समस्याओं से अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकगणों द्वारा जो भी समस्याएं रखी गई हैं, अधिकारी इन समस्याओं का त्वरित निवारण का प्रयास करें।
बैठक में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या,चन्दन रामदास,सांसद अजय टम्टा, विधायक डीडीहाट विशन सिंह चुफाल,गंगोलीहाट फकीर राम,कपकोट सुरेश गढ़िया,रानीखेत प्रमोद नेनवाल,सल्ट महेश जीना,अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सहित कई प्रमुख सचिव विभागध्यक्ष मौजूद रहे