चंपावत उपचुनाव के लिए सीएम धामी ने झोंकी ताकत,जनसंपर्क कर गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां

0
837

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत में होने वाले उपचुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। जिसके लिए मुख्यमंत्री धामी निरंतर चंपावत के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों के से मिलकर अपनी सरकार की उपलब्धियों को बता रहे है। इस दौरान सीएम धामी को  जनता का समर्थन मिल रहा है। चंपावत के जिस भी क्षेत्र में मुख्यमंत्री पहुंचे वहीं ग्रामीणों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चल्थी,चंपावत में आयोजित जनसभा के दौरान भारी संख्या में आई देवतुल्य जनता को संबोधित कर विश्वास दिलाया कि ये उपचुनाव चंपावत के विकास एवं उन्नति को एक नया आयाम देने जा रहा है। नरियाल गाँव,चंपावत में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहां कि खराब मौसम एवं बारिश होने के बावजूद भी आप लोग भारी संख्या में अपना असीम प्रेम और बहुमूल्य समर्थन देने पहुंचे है। मैं आप सभी का सहृदय आभार व्यक्त करता हूं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चंपावत में विकास की अनेक संभावनाएं हैं,जिसको लेकर हम एक विस्तृत कार्ययोजना बनाते हुए उसे धरातल पर उतारेंगे। उन्होंने कहा की आज आप इतनी बड़ी संख्या में भाजपा को समर्थन देने पहुंचे है। इससे साफ हैं कि आपने आगामी 31 मई को होने वाले उपचुनाव में भाजपा की प्रचंड बहुमत के साथ विजय पर मुहर लगा दी है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चंपावत पहाड़ियों, पेड़ों और नदियों के बीच बसा एक खूबसूरत क्षेत्र है। इसलिए यहां अपार संभावनाएं हैं। यहां कई कई धार्मिक स्थल हैं। यह ‘देवभूमि’ और मैं यहां सभी देवी-देवताओं के सामने अपना सिर झुकाता हूं। मेरी प्राथमिकता में है विकास और वह पूरी ईमानदारी से प्रदेश के हित में काम करेंगे।

आपको बता दें कि चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को वोटिंग होनी हैं और 3 जून को नतीजा आएगा। यहां से चुनावी जीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए संवैधानिक तौर से बेहद अहम हो गई है और इसी को लेकर वोटिंग से पहले बीजेपी ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के साथ लोकसभा सांसद अजय टम्टा,पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी,विधायक राम सिंह कैड़ा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।