उत्तराखंडः-भाजपा ने किये नये सांगठनिक जिलों के प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त

0
515

भाजपा ने संगठनात्मक जिलो के प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिये है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट के निर्देश पर प्रदेश आदित्य राम कोठारी के द्वारा प्रभारी एवं सह प्रभारियों की घोषणा की गई है।

मीडिया प्रभारी चौहान द्वारा दी गई जनकारी के अनुसार उत्तकाशी जिला प्रभारी नीरू देवी,सह प्रभारी सौरभ थापालियाल,कुंदन परिहार प्रभारी,चंडी प्रसाद भट्ट सह प्रभारी चमोली,ऋषि कंडवाल प्रभारी,सह प्रभारी रघुबीर सिंह बिष्ट रुद्रप्रयाग,मुकेश कोहली प्रभारी,रमेश चौहान सह प्रभारी टिहरी,विनय रुहेला प्रभारी ग्रामीण देहरादून,कुलदीप कुमार प्रभारी देहरादून महानगर,डा.कल्पना सैनी प्रभारी,नलिन भट्ट सह प्रभारी ऋषिकेश,शैलेंद्र बिष्ट प्रभारी हरिद्वार,आदित्य चौहान प्रभारी रुड़की,विजय कपरवान प्रभारी पौडी,राकेश नैनवाल प्रभारी।
इसी के साथ जयपाल चौहान सह प्रभारी कोटद्वार,बलवंत भौर्याल प्रभारी,गोविंद पिलकवाल सह प्रभारी पिथौरागढ़, वीरेंद्र वालदिया प्रभारी बागेश्वर,आशीष गुप्ता प्रभारी,शिव सिंह बिष्ट सह प्रभारी रानीखेत,प्रदीप बिष्ट प्रभारी अल्मोडा,विकाश शर्मा प्रभारी,गणेश भंडारी सह प्रभारी चंपावत,कैलाश शर्मा प्रभारी,विवेक सक्सेना सह प्रभारी नैनीताल,सुरेश भट्ट प्रभारी काशीपुर तथा पुष्कर सिंह काला प्रभारी तथा गुरविंदर सिंह चंडोक सह प्रभारी ऊधमसिंह नगर बनाये गए है।