उत्तराखंड में 14 मई से 18 मई 2021 तक सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक खुलेंगी सस्ते गल्ले की दुकानें

0
990

 मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देशों के क्रम में कोविड कर्फ्यू दौरान राज्य की समस्त पीडीएस राशन के सस्ते गल्ले की दुकानें दिनांक 14 मई 2021 से 18 मई 2021 तक प्रातः 07:00 बजे से प्रातः 10:00 बजे तक खुली रहेंगी।

मुख्यमंत्री ने राशन (सस्ते गल्ले की दुकान) के बंद रहने से गरीब परिवारों को हो रही परेशानी को देखते हुए मुख्य सचिव को सस्ते गल्ले की दुकानों के खुलने के दिन बढाने के निर्देश दिये थे।
मुख्यमंत्री के निर्देशों पर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये हैं। इसके अनुसार अब कोविड कर्फ्यू दौरान राज्य की समस्त पीडीएस राशन के सस्ते गल्ले की दुकानें दिनांक 14 मई 2021 से 18 मई 2021 तक प्रातः 07:00  बजे से प्रातः 10:00  बजे तक खुली रहेंगी।