उत्तराखंड में नई सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी बनाए गए पर्यवेक्षक

1
1190

उत्तराखंड में नई सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है। भाजपा ने राज्य में विधायक दल के नेता के चयन के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मुख्य पर्यवेक्षक तथा विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को सह पर्यवेक्षक बनाया है। जो अब उत्तराखंड का मुख्यमंत्री का नाम तय करेंगे।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत हासिल करने बाद बीजेपी निरंतर नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा कर रही थी। क्योंकि राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से अपना चुनाव हार गए है। जिसके बाद से नये मुख्यमंत्री के चयन को लेकर उत्तराखंड में चर्चाओं का दौर जारी है।

इस क्रम में भाजपा ने उतराखंड सहित 4 राज्यों में विधायक दल के नेता के चयन के लिए प्रयवेक्षको की नियुक्ति कर दी है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य पर्यवेक्षक तथा विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी सह पर्यवेक्षक बनाए गये है। जिसके लिए राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा 4 राज्यों के लिए पर्यवेक्षको की सूची जारी कर दी गई है।

1 COMMENT

  1. उत्तराखंड मे सबसे उपर्युक्त पुष्कर जी ही है, साफ chhavi, युवा मुख्यमंत्री काम भी कम समय में सबसे जया हुए है, ये से निर्भीक मुख्यमंत्री की जरूरत है, उन्हीं के नाम पर इतनी बड़ी जीत हुई है, उनसे ज्यादा उपर्युक्त कोई नहीं है, माननीय रक्षा मंत्री जी से निवेदन है कि उन्हीं नाम पर मोहर लगनी चाहिये, 🙏🙏🙏🙏🙏

Comments are closed.