
गोवा के राज्यपाल पी.अशोक गजपति राजू उत्तराखण्ड भ्रमण पर राजभवन देहरादून पहुंचे,जहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) ने उनका स्वागत किया।

इस दौरान उनके मध्य उच्च शिक्षा,नवाचार,तकनीकी प्रगति,युवाओं के कौशल,महिला सशक्तीकरण तथा सतत एवं समावेशी विकास जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
गोवा के राज्यपाल ने संक्षिप्त सांस्कृतिक प्रस्तुति का अवलोकन करते हुए उत्तराखण्ड की संस्कृति और यहां की आतिथ्य परंपरा की मुक्तकण्ठ सराहना की तथा यहां की संस्कृति को प्रकृति से जुड़ी हुई और आध्यात्मिकता से ओत-प्रोत बताया।
उन्होंने प्रातःकाल राजभवन स्थित राजलक्ष्मी गौशाला,राजा भगीरथ उद्यान,योगा केंद्र,नक्षत्र वाटिका,बोनसाई गार्डन इत्यादि का भी भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने राजभवन परिसर की साफ-सफाई और प्रबंधन की सराहना की तथा उत्तराखण्ड की हरियाली और जलवायु के कायल हुए।
















