
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य में अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट किया है। मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह ने बताया हैं कि चंपावत,नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। राज्य में 14,16 और 17 जुलाई को बहुत भारी बारिश और बिजली चमकने की भी संभावना है। पिछले दिनों से लगातर हो रही बारिश ने उत्तराखंड में तबाही मचा दी है।

गुरुवार को कोटद्वार में मालन नदी पर बना एक महत्वपूर्ण टूट गया। यह पुल कोटद्वार भाबर का एक महत्वपूर्ण मार्ग था,जो भारी बारिश के चलते अचानक भरभराकर टूट गया। जिसके बाद से इस क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। इस बीच उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा में विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण कर क्षेत्र में आपदा का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने आपदा प्रबंधन सचिव को अपनी नाराजगी व्यक्त की ओर जल्द से जल्द इस इस समस्या के समाधान हेतु निर्देशित किया।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने अपने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के आपदा ग्रसित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कौडिया नगर में जलभराव की समस्याओं का निरीक्षण कर समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान स्थानीय जनता ने भारी बारिश से जलभराव की समस्याओं से लेकर विधानसभा अध्यक्ष को अवगत करवाया।
विधानसभा अध्यक्ष ने सभी क्षेत्रवासियों को पूरी मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मालन नदी पर बने पुल का एक हिस्सा ढह जाने की सूचना मिलने पर विधानसभा अध्यक्ष ने पुल का निरक्षण करने पहुंची। जहां उन्होंने आपदा प्रबंधन के सचिव आर सिन्हा से दूरभाष के माध्यम से अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा की हर बैठक में आपदा प्रबंधन को कोटद्वार की नदियों पर बने पुलो की बाड़ सुरक्षा के उचित दिशा निर्देश दिए परंतु अधिकारों की लापरवाही के कारण आज ये हादसा हुआ।

उन्होंने कहा की पुल ढह जाना काफी दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है जिसकी जांच की जाएगी और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने रतनपुर कुंभीचौड़ के झूला पुल का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। खो नदी के कारण स्थानीय जनता को समस्या करना पड़ रहा है उनकी समस्याओं को विधानसभा अध्यक्ष ने बड़े गौर से सुना और उनकी उनकी समस्याओं का समाधान हेतु उन्हें आश्वासन दिया। सनेह में नदी के जलस्तर बढ़ने से जमीनों की कटाव के कारण आ रही समस्याओं को भी विधानसभा अध्यक्ष ने सुना। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मौके उपस्थित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।
कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आपदा ग्रसित क्षेत्रों का भ्रमण करने के पश्चात अपने निबुचौड़ स्थित आवास पर जिला अधिकारी सहित सभी विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की।