चारधाम देवस्थानम बोर्ड ने चारधाम में पूजा को लेकर जारी की गाइडलाइन

0
1042

देश भर कोरोना महामारी के बढ़ते कहर को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने 14 मई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया था। लेकिन कोविड के नियमों का पालन करते हुए चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट पूर्व निर्धारित तिथियों पर खुलेंगे और तीर्थ पुरोहित को ही नियमित पूजा-पाठ की अनुमति होगी।

14 मई को अक्षय तृतीया के मौके पर यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरूआत हो जाएगी। इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा स्थगित कर दी गई है। आज मंगलवार को चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड कपाट खुलने को लेकर गाइडलाइन की जारी कर दी है। चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने एसओपी जारी करते हुए बताया हैं कि इस एसओपी के तहत चारों धामों के कपाट रोजाना सुबह सात से शाम सात बजे तक ही खोले जाएंगे। 

चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड द्वारा जारी जरूरी दिशा-निर्देश