उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र गैरसैंण (भाराड़ीसैंण) में 13 मार्च यानि सोमवार से शुरू हो रहा है। जिसके लिए सरकार और जिला प्रशासन ने सत्र के लिए तैयारी पूरी कर ली है। इस बीच विधानसभा के प्रभारी सचिव हेम पंत समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी शनिवार को गैरसैंण पहुंच गए।
शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने भराड़ीसैंण पहुंचकर देर रात तक सत्र की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सत्र को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को दोपहर बाद भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन परिसर में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी। साथ ही सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई है।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने देर रात भराड़ीसैंण विधानसभा पहुंचकर विधानसभा परिसर सहित विधायकगणों एवं अधिकारियों को आवंटित आवासीय कक्षों का निरीक्षण भी किया। विधान सभा अध्यक्ष ने भराड़ीसैंण पहुंच कर विधानसभा भवन का निरीक्षण कर कहा की विधान सभा सचिवालय सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिये हमेशा मुस्तैद,कर्मचारियों द्वारा माननीय विधायकों के लिये सभी आवश्यक सुविधाएं जुटा ली गयी है। जिससे विधायक अपने क्षेत्र के मुद्दों को सदन में उठा सकें और सरकार उनका जवाब दे सके। उन्होंने कहा कि महामहिम राज्यपाल का अभिभाषण भी बजट सत्र में होना है और बजट भी पारित होना है। इस लिए यह सत्र काफी महत्वपूर्ण है। इस सब को लेकर हर स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
गैरसैंण में 13 मार्च से प्रारंभ होने वाले बजट सत्र के लिए जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने बताया विधान सभा परिसर में सभी आवश्यक सुविधाएं सुचारू कर दी गई है। विभिन्न जोन और सेक्टर में बांट कर अधिकारी नियुक्त किये गये है। जो की वहां की ज़िम्मेदारी सम्भालेंगे, सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी प्रदर्शनकारियों व आंदोलनकारियों से वार्ता की जा रही है। जिससे उनकी मांगों पर शांतिपूर्ण तरीके से वार्ता की जा सके। किसी तरह से व्यवस्था बिगाड़ने वालों से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।