Noida:-विश्व एथलेटिक्स और हास्य दिवस पर जल वायु विहार स्पोर्ट्स टीम ने किया विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

0
371

विश्व एथलेटिक्स और हास्य दिवस पर जल वायु विहार स्पोर्ट्स टीम ने जल वायु विहार सेक्टर नोएडा 21-ए ब्लाक पार्क में रविवार को 6.30 बजे से 9.30 बजे तक 100 मीटर रेस,लेमन स्पून रेस,रस्साकशी और रिंग सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया।

इस आयोजन में बच्चे,जवान व वरिष्ठ निवासीगण सम्मलित हुए। महिलाओ ने हर खेल में बढ चढ़कर भाग लिया और पुरस्कार प्राप्त किए। छोटे बच्चों में गजब का जोश दिखा और वे पारम्परिक खेलों में भाग लेकर उत्साहित हुए। कई लोगों ने रस्साकशी और रिगं का खेल पहली बार देखा और खेला। सबसे आनन्दमय और उत्साहपूर्ण रस्साकशी के खेल रहा जिसमें सभी वर्ग ने भाग लिया।

आयोजन टीम में मंजुल थपलियाल,उमेश बत्रा,जितेंद्र सिंह,प्रमोद रावत, राहुल सिंह,रविन्द्र बिष्ट,सुरेंद्र सिंह,अमित मेहरा,दीप राज,कर्नल विष्णु लाल चंदानी,ग्रुप कैप्टन विजय चतुर्वेदी,जितेन्द्र जी, महेश जी,महेंद्र रहेजा,तुहीन,पद्म सिंह,सचिन,आदित्य,रजत गोयल,बिपिन मेहरा मौजूद रहे।

इस मौके पर प्रतिभागियों को पदक और सर्टिफिकेट विजन अहेड फाउंडेशन द्वारा प्रदान किए गए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया।

कार्यक्रम में आयोजको ने सभी से निवेदन करते हुए कहा कि दिन बन गया,हंसकर दिल खुश हुआ। हम सब पारम्परिक खेल भूल कर मोबाइल पर व्यस्त हो रहे है। ऐसे खेल समारोह आयोजित होते रहने चाहिए। ताकि पारम्परिक खेल जीवंत रहे और स्वास्थ्य अच्छा बना रहे।