
उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर टूटी है। प्रदेश में कई क्षेत्रों में बारिश ने तबाही मचा दी है। कई जगह सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से गांव का संपर्क शहरों से टूट चुका है। जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए अब सेना की मदद ली जा रही।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अतिवृष्टि से प्रभावित हुए क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण कर रहे है। इसी साथ मुख्यमंत्री प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ धनसिंह रावत भी मौजूद है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया हैं कि राज्य में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है। 11 लोगों की आज और 5 लोगों की मौत रविवार को हुई थी। इसी बीच सेना के 3 हेलीकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगेंगे। जिसमें 2 कुमाऊँ और 1 गढ़वाल मंडल में लगेगा।
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते प्रशासन ने लोगों को बाहर न निकलने की सलाह दी। साथ ही चारधाम पर आए यात्रियों को जहां है वहीं रूकने के लिए कह दिया गया है।