हल्द्वानी में भारी बारिश का कहर,गौला पुल क्षतिग्रस्त,सीएम धामी करेंगे आपदा ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण को

0
1107

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ के कई क्षेत्रों से भारी नुकसान की खबरे आ रही है। इस बीच बारिश के कारण गौलानदी पर बना करोड़ों की लागत का पुल क्षतिग्रस्त हो गया हैष। जिसके बाद ई ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ चोरगलिया सहित नैनीताल-सितारगंज सड़क से संपर्क टूट गया है।

गौला पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण गौलापार जाने वाले वाहनों को काठगोदाम और किच्छा होते हुए जाना पड़ रहा है। इस पुल पर फिलहाल आवागमन पूर्ण रूप से रोक दिया गया है। टनकपुर, सितारगंज,चंपावत, नानकमत्ता समेत पीलीभीत को जोड़ने वाला यह पुल का रास्ता फिलहाल थम गया है। भारी बारिश के चलते गौला फुल के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

इस क्षेत्र में जान-माल का नुकसान ना हो,इसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन द्वारा यातायात को पूरी तरीके से रोक दिया गया है। पुल के आसपास के क्षेत्र में बैरिकेडिंग लगा दी गई है। साथ ही फोर्स की तैनाती भी पुलिस द्वारा की गई है।

आपको बता दें कि पिछले 48 घंटों में जनपद में भारी बरसात के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। रामनगर की कोसी नदी में भारी बारिश के बाद बाढ़ ने अपना भयंकर रूप दिखाया है,लगातार बारिश के बाद कोसी नदी के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी से आसपास के इलाकों में खतरा मंडराने लगा है। बाढ़ की वजह से यहां कई सैलानी भी फंस हुए है।

मोहान और ढिकुली के कई रिजॉर्टो में पानी भरने से उनमें रुके सैलानियों को देर रात वहां से हटा दिया गया। लेमन ट्री रिजॉर्ट में भी कई सैलानी फंसे हुए हैं। सुंदरखाल गांव में एक टापू में कुछ परिवारों के करीब एक दर्जन लोगों के फंसे होने की सूचना है और प्रशासन राहत और बचाव के इंतजाम में जुटा है।

कोसी बैराज पर नदी का जलस्तर अब तक के अधिकतम 160000 क्यूसेक से थोड़ा ही कम है। पहाड़ों के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बारिश से नदी के जल स्तर के बढ़ने की संभावना है। जिसके चलते प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को अपने मकान खाली करने को कहा गया है। भारी बारिश एवं भूस्खनल के चलते पर्वतीय क्षेत्रों को तथा हल्द्वानी व नैनीताल मार्ग पर भी सड़क यातायात बंद है।

पीएम मोदी ने सीएम धामी से फोन पर ली उत्तराखण्ड में अतिवृष्टि से हुए नुकसान व राहत कार्यों के बारे में जानकारी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दूरभाष पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखण्ड में अतिवृष्टि से हुए नुकसान और संचालित बचाव व राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने प्रदेश को हर आवश्यक सहयोग दिये जाने के प्रति आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जी को वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में कुछ स्थानों पर नुकसान हुआ है। शासन प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।