चकराता में पं.दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान का भाजपा चकराता मंडल के कार्यकर्ताओं ने किया सम्मान

0
414

सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में हस्तक्षेप होने के बाद भी मैं स्वयं को राजनीतिक व्यक्तियों और घटनाक्रमों पर कलम चलाने में असहज पाता हूं। लेकिन कई बार ऐसी परिस्थितियां बनती है कि लिखने से स्वयं को रोक नहीं पाता और वो स्वत: चलने लगती है।

जिनको हम वोट करते है,उनके क्रियाकलापों से कई बार ऐसा लगता है कि कहीं हमने अपना वोट जाया तो नहीं कर दिया, जैसे-जैसे समय खिसकता है। इस तरह की निराशा बढ़ती जाती है,लेकिन जब कोई प्रतिनिधि आपकी व लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतर स्वयं को बेहतर साबित करते हुए वो बेहतर कामों के लिए सम्मानित होता है तो अपने फिर सही वोट करने की सुखद अनुभूति होती है।

ऐसा ही अवसर दिया जिला पंचायत देहरादून की अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान ने जिन्हें काशीपुर में आयोजित “राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस” पर “पं दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार” (UDUPSP) से सम्मानित किया गया। ये सम्मान उनको राज्य के पंचायत राज मंत्री सतपाल महाराज के हाथों दिया गया,पिछली बार ये सम्मान पिथौरागढ़ और इससे पहले भी देहरादून जिला पंचायत को दिया गया था,अर्थात श्रीमती चौहान के नेतृत्व में ये सम्मान जिला पंचायत देहरादून को दो बार मिल चुका है।

श्रीमती मधु चौहान हमारे जिला पंचायत क्षेत्र “कचटा” से सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई और फिर जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है। जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र कचटा,जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून मधु चौहान,उनकी समस्त टीम को इस सम्मान के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनायें,श्री मासू का आशीष यूं ही बना रहे।

आपको बता दें कि भारत सरकार ग्रामीण स्तर पर बुनियादी परिवर्तन के लिए अपनी फ्लैगशिप योजनाओं के प्रभावी और कुशल कार्यान्वयन के लिए सम्पूर्ण देश में पंचायतों के बीच कई उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों(जिला, मध्यवर्ती एवं ग्राम पंचायत) को पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए पुरष्कृत करती है।

ये पुरस्कार चार श्रेणीयों में प्रदान किया जाता है। जिनमें (1)-  दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार।(2)- नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार। (3)- ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार और (4)-बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार।

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रत्येक राज्य की एक जिला पंचायत,मध्यवर्ती अर्थात क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत को ये पुरस्कार दिया जाता है। जो पंचायतें स्वच्छता, नागरिक सेवा (पीने का पानी,स्ट्रीट लाइट,बुनियादी ढांचा),प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन,दुर्बल वर्गों की सेवा(महिला,एस.सी,एस.टी,विकलांग,वरिष्ठ नागरिक),सामाजिक क्षेत्र का प्रदर्शन,आपदा प्रबंधन,नवाचार एवं ई-गवर्नेंस आदि में बेहतर कार्य करती है। उनको प्रत्येक वर्ष ये पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

चकराता में जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में भारी बारीश के बीच उत्साह से लवरेज समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और कंधे पर उठा लिया। इस सम्मान को देख मुधु चौहान भावुक अवश्य हुई। लेकिन उनके द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे सेवा कार्यों को जनता ने जिस तरह सराहा वह निश्चित तौर पर उनके लिए गर्व के क्षण थे। चकराता क्षेत्र के 12 खतों के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित अभिनंदन व सम्मान समारोह में पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून मधु चौहान का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से पारम्परिक रूप से स्वागत किया। साथ ही कार्यकर्ताओ में मोमेंटो जौनसार बावर का स्मृति चिन्ह डांगरा व सम्मान पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित जन-समूह का अभिवांदन करते हुए मधु चौहान के कहा कि हमने गांव-गांव सड़के पहुंचाई,पेयजल लिफ्टिंग योजनाए बनवाई,जिला पंचायत से प्रत्येक गांव में विकास कार्य किया,स्कूलों का उच्चीकरण-उनकी मरम्मत,सिचांई योजनाए स्वीकृत कराई,इसी का परिणाम है कि भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा कि यह पुरस्कार व सम्मान सिर्फ उनका सम्मान नहीं है,यह पूरी जिला पंचायत,उसके सदस्यों,कर्मचारियों,क्षेत्र पंचायत सदस्यों,प्रधानों व सम्पूर्ण जौनसार बावर का सम्मान है। उन्होंने कहा कि पहले प्रधानमंत्री कहते थे कि दिल्ली से 1 रुपया भेजते हैं जनता तक पच्चीस पैसे पहुंचते हैं। लेकिन आज सरकार 1 रुपया भेजती है तो जनता तक एक रुपया पहुंचता है। साथ ही उसे कैसे खर्च करना है,यह भी पता होता है। इस लिए अब विकास गाँवो में धरातल पर दिखता है। श्रीमती चौहान ने कहा कि सरकार को हमारा काम पसन्द आया। इस लिए यह पुरस्कार मिला।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग विधानसभा चुनाव के बाद से कार्यकताओं को बहकाने का काम कर रहे है कि मधु अब चकराता नही आयेंगी। उन्होंने कहा कि वह चकराता में कार्यकर्ताओं के बीच रह कर क्षेत्र की सेवा करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि मैंने 2012 में भाजपा की सदस्यता ली थी और उसी दिन कह दिया था कि अब यह उनकी पहली और आखरी पार्टी है। उन्होंने कहा कि हर एक कार्यकर्ता ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए काम किया है। इस का नतीजा है कि पार्टी को सत्ताईस हज़ार से ज्यादा वोट मिले हैं और आगामी सभी चुनावो में पार्टी का हर एक कार्यकर्ता एकजुट होकर भाजपा के लिए काम करेगा।

कार्यक्रम को ब्लाक प्रमुख कालसी मठोर सिंह व कैंट बोर्ड चकराता के मनोनीत सदस्य अनिल चाँदना ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख कालसी मठोर सिह, ज्येष्ठ प्रमुख भीम सिंह चौहान,कनिष्ठ प्रमुख रितेश असवाल,कैंट सदस्य अनिल चांदना आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here